स्कूटी की चोरी कर फरार आरोपी तथा पूर्व बैटरी चोरी का फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

मनीष महंत,कोरबा, 2 सितंबर ( वेदांत समाचार )। चोरी की स्कूटी दादरखुर्द मानिकपुर क्षेत्र में घुमते मिला आरोपी। आरोपी- फिरतराम रोहिदास व राजेन्द्र खूंटे गिरफ्तार प्रार्थी केसर सिंह पटेल पिता जोहितराम पटेल उम्र 38वर्ष निवासी बरमपुर सर्वमंगला का दिनांक 31.08.2021 को पुलिस चौकी सर्वमंगला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.08.2021 को घटनास्थल शराब भटठी के सामने से किसी अज्ञात चोर द्वारा इसकी स्कूटी क्रमांक सीजी 12 एडब्ल्यू 0626 को चोरी कर ले गया है कि इस रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 397 / 2021 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में अवगत कराया गया

जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा भोजराम पटेल के निर्देशन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लीतेश सिंह के मार्गदर्शन पर अज्ञात चोर की पतासाजी हेतु मुखबिर लगाया गया जो आज दिनांक को पता चला कि एक व्यक्ति उक्त चोरी की स्कूटी को दादरखुर्द मानिकपुर क्षेत्र में घुम रहा है, जिस पर तत्काल थाना से पुलिस टीम आरोपी पतासाजी हेतु रवाना किया जो एक व्यक्ति उक्त स्कूटी क सीजी 12 एडब्ल्यू 0626 में दादरखुर्द मानिकपुर क्षेत्र में घुम रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम फिरतराम रोहिदास पिता महेत्तर राम रोहिदास उम्र 21वर्ष निवासी दादरखुर्द प्रेमनगर पुलिस चौकी मानिकपुर थाना सिटी कोतवाली जिला कोरबा का निवासी होना तथा दिनांक 25.08.2021 को सर्वमंगला शराब दुकान के पास से उक्त स्कूटी को चोरी करना कबूल किया।

आरोपी पकड़कर थाना लाकर विधिवत कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है तथा पूर्व में धारा 41 ( 14 ) / 379 भादवि के मामले में फरार चल रहे आरोपी राजेन्द्र खूंटे पिता सरवन खूंटे उम्र 22वर्ष निवासी मोतीसागर पारा थाना कोतवाली जिला कोरबा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लीलाधर राठौर, सउनि अजय कुमार सोनवानी, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी प्रसाद रात्रे, प्रकाश रजक, आरक्षक सत्यप्रकाश राठौर, सैनिक सुखनंदन टंडन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
गिरफ्तार आरोपी .01. फिरतराम रोहिदास पिता महेत्तर राम रोहिदास उम्र 21वर्ष निवासी दादरखुर्द प्रेमनगर पुलिस चौकी मानिकपुर थाना सिटी कोतवाली जिला कोरबा (छ.ग.) 02. राजेन्द्र खूंटे पिता सरवन खूंटे उम्र 22वर्ष निवासी मोतीसागर पारा थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ.ग.)

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]