ब्रेकिंग: पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भूपेश बघेल सरकार पर साधा निशाना….

धमतरी 3 सितंबर ( वेदांत समाचार )। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भूपेश बघेल सरकार पर साधा निशाना…. अघोषित बिजली कटौती पर दिया बयान…छत्तीसगढ़ में सरकारी अकाल की छाया दिख रही है….बीस वर्षों में पहली बार हो रहा है कि सरकार घोषित बिजली कटौती की जा रही है…

आदिवासी समाज की आर्थिक नाकेबंदी पर बोलें अजय चंद्राकर: छत्तीसगढ़ में कहीं पर भी नाकेबंदी की जरूरत नहीं है, जिनको भी समस्या हो वो बातचीत से ही सुलझाने के तरीके विकसित होने चाहिए….सरकार को भी चाहिए कि आदिवासी समाज के आर्थिक नाकेबंदी के कारणों का अध्ययन करें और हल करें। लेकिन सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया…और पूरी तरह नाकाम है।

ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री की चर्चा पर कहा कि भाजपा अपनी ताकत पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन यह सत्य है तो कांग्रेस का विषय है और यह कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व की विश्वसनीयता का सवाल है….

वहीं, छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों की हड़ताल पर कहा कि सरकार से कौन सा वर्ग सन्तुष्ट है, इस सरकार को समझ में ही नहीं आ रहा है कि वह सरकार में है या नहीं है….और सरकार को क्या काम करना चाहिए… मुझे इस सरकार का एक ही काम दिखता है कि गांवो में लोग गोबर बिन रहें हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]