विभिन्न तिथियों में बंद रहेगा पशुवध कार्य

कोरबा 02 सितम्बर (वेदांत समाचार) -नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत संचालित वधशालाएं 04 सितम्बर को पर्युषण पर्व के प्रथम दिवस, 10 सितम्बर को श्रीगणेश चतुर्थी, 11 सितम्बर पर्युषण पर्व के अंतिम दिवस, 17 सितम्बर को ढोलग्यारस, 19 सितम्बर को श्री अनंत चतुर्दशी, 21 नवम्बर को पर्युषण पर्व सम्वत्सरी व उत्तम क्षमा पर्व तथा 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर पशुवधगृह एवं मांस विक्रय की दुकानें पूर्णतः बंद रहेंगी।

निगम द्वारा क्षेत्र के सभी पशुवधगृहों व पशुवधकर्ताओं को आदेशित किया गया है कि वे उपरोक्त तिथियों में किसी भी प्रकार का पशुवध न करें तथा मांस विक्रय की दुकानों को बंद रखें, उनसे कहा गया है कि यदि दुकान में मांस का विक्रय करते हुए पाया जाता है तो मांस जप्त करने की कार्यवाही के साथ-साथ  संबंधित के विरूद्ध यथोचित वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी।  

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]