कोरबा में तेज रफ्तार महिंद्रा थार ने मचाया तांडव, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा,04 मार्च (वेदांत समाचार)। कोरबा पुलिस ने एक तेज रफ्तार महिंद्रा थार के चालक को गिरफ्तार किया है, जिसने शहर में तांडव मचाया था। आरोपी चालक ने एक गन्ने की दुकान को कई बार टक्कर मारकर तहस-नहस कर दिया था, इसके बाद एक अर्टिगा कार और एक एक्टिवा स्कूटी को भी ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया था।

गिरफ्तार आरोपी राकेश यादव (पिता – मकरध्वज यादव, उम्र 28 वर्ष) के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कुल 40,000 रुपये का चालान किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 106/2025 के तहत धारा 110, 324 बीएनएस और मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

कोरबा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना को दें।