कोरबा 2 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी कोसाबाड़ी मंडल के द्वारा जिला कलेक्टर से मुलाकात कर कोरबा जिला के अंतर्गत आने वाले समस्त पर्यटन स्थलों पर दुर्घटना से बचाव हेतु दिशा संकेत बोर्ड व नालो और झरनों के खतरनाक जगहों पर लोहे की रेलिंग लगाकर लोगों को आकस्मिक दुर्घटना से बचाने हेतु पहल करने का आग्रह किया गया।
देखा गया है कि कोरबा जिले के अंतर्गत अनेक पर्यटन स्थल जहां बड़े-बड़े झरने हैं पानी के स्रोत हैं जिसके कारण आमजन आकर्षित होकर उन स्थलों पर अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाते हैं लेकिन ऐसी जगहों पर कई अप्रिय घटनाएं घटित हुई जिसमें पानी में डूब कर अनेक लोगों की जानें गई हैं ऐसा ही वाकया 1 दिन पूर्व परसाखोला में घटित हुआ जिसमें कि स्कूली छात्र की मृत्यु हो गई।
इसके अलावा कोसाबाड़ी मंडल ने इन पर्यटन स्थलों पर पुलिस सुरक्षा के उपाय व शराब खोरी या हुडदंग जैसे अन्य विषयों पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस प्रशासन से भी आग्रह किया व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के लिए श्रीमती सुमन सोनी श्रीमती मंजू सिंह श्रीमती रमा मिरि श्रीमती संजू देवी राजपूत, श्रीमती पुष्पा चौहान, श्रीमती रीता नेमी, उदय सिंह, चंदन सिंह के साथ कोसाबाड़ी मंडल के अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा ने जिलाधीश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की।
[metaslider id="347522"]