छत्‍तीसगढ़ : अब राशन दुकानों तक पहुंचा टीकाकरण अभियान

रायपुर 02 सितम्बर (वेदांत समाचार) । छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में टीकाकरण अभियान को लेकर दायरा बढ़ाया गया है। अब राशन की दुकानों पर भी लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। सीएमएचओ कार्यालय के मीडिया प्रभारी गजेंद्र डोंगरे ने बताया कि पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ली गई थी। इसमें ऐसे विकासखंड और ग्रामों को चिन्हित किया था, जहां पर टीकाकरण का फीसद कम रहा। इन क्षेत्रों के राशन राशन दुकानों में एक सितंबर से कोविड-19 के टीकाकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

यह कार्यक्रम सितंबर तक चलाया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. आशीष वर्मा ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीनेशन की उपलब्धता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कोविड का टीका लगवाना चाहिए। टीकाकरण कराने से व्यक्ति में कोविड-19 के संक्रमण की संभावना कम होती है साथ ही इससे समाज में भी संक्रमण के फैलने की रफ्तार को कम किया जा सकता है।इसलिए वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए ताकि इसके फायदे लेने से आप न चूके। वैक्सीन लगवाने के कई फायदे है। वैक्सीन एक द्रव्य पदार्थ होता है। जो शरीर में जाकर आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर वायरस से लड़ने की क्षमता उत्पन्ना करता है। वैक्सीन लगवाने के बाद कम से कम छह से आइ महीने तक आपके शरीर के अंदर एंटीबाडीज रहेगी। इस कारण अगर आप कोरोना से संक्रमित हो भी जाते हैं, तब भी आप गंभीर स्थिति में नहीं पहुंचेंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]