बनवारीलाल पुरोहित बने पंजाब के नए राज्यपाल, चंडीगढ़ के प्रशासक भी होंगे

Banwarilal Purohit: बनवारीलाल पुरोहित पंजाब के नए राज्यपाल बनाए गए हैं. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने उन्हें शपथ दिलवाई.

चंडीगढ़ः बनवारीलाल पुरोहित ने मंगलवार को पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक के तौर पर शपथ ली. नियमों के मुताबिक पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति रवि शंकर झा ने पंजाब राजभवन में बनवारीलाल पुरोहित को पद की शपथ दिलाई. इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मौजूद थे.

बनवारीलाल पुरोहित ने अंग्रेजी में शपथ ली. इससे पहले पुरोहित पंजाब राजभवन पहुंचे जहां पर पंजाब सशस्त्र पुलिस बल की टुकड़ी की ओर से उन्हें सलामी दी गई. शपथ लेने के बाद उन्होंने राज्यपाल और प्रशासक के लिए अलग-अलग हस्ताक्षर किए.

बता दें कि पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर का कार्यकाल सोमवार को पूरा हो गया था. पद छोड़ने के बाद बनवारीलाल पुरोहित को नया राज्यपाल नियुक्त किया गया. वीपी सिंह बदनौर को विदाई देने के लिए पंजाब राजभवन में एक समारोह भी आयोजित किया गया था.

अपने विदाई भाषण में उन्होंने कहा कि मैं अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की चर्चा नहीं करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मैंने जो भी किया या जो मैं नहीं कर सका उस बात का फैसला शहर की जनता के हाथ में है.

पूर्व राज्यपाल ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है जो लगातार जारी रहता है और अधिक की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है. बता दें कि बदनौर की नियुक्ति 22 अगस्त 2016 को हुई थी. उस वक्त उन्हें पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक के रूप कमान मिली थी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]