बीजापुर 01 सितम्बर (वेदांत समाचार) हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सितम्बर माह में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन विभिन्न गतिविधियों के साथ किया जा रहा है। इस दिशा में जिला, विकासखण्ड एवं आंगनबाड़ी केन्द्र के स्तर पर प्रत्येक दिन 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक जनजागरूकता निर्मित की जाने वाली गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इन गतिविधियों में पोषण मेला, पोषण रैली, व्यंजन प्रतियोगिता जैसी गतिविधियां प्रमुख हैं। इसी कडी में आज विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण श्री विक्रम मंडावी व कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के द्वारा सुपोषण रथ को हरी झण्डी दिखाकर आरंभ किया गया। सुपोषण रथ जिले के सभी विकासखण्ड बीजापुर, उसूर, भैरमगढ़, एवं भोपालपटनम के हरेक गांवों में जायेगें तथा जनजागरूकता के संदेश हितग्राहियों तक पहुंचायेगें इस कार्य को और भी प्रभावशाली एवं आकर्षक बनाने के लिए सुपोषण गीत से सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाते हुए कुपोषण के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है जिससे की इसे जनआंदोलन का रूप दिया जा सके।
पोषण माह के पूरे आयोजन में सभी जनप्रतिनिधियों, स्व सहायता समूहोें के सदस्यों सभी सभी हितग्राहियों के सदस्य एवं वीएचएसएनडी एवं अन्य शासकीय विभागीय अमले जैसे एनआरएलएम, पीएच के कार्यकर्ता, मितानिन, स्कूल शिक्षक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं इन सभी लोगों को शामिल कर पोषण दिवस का आयोजन किया जा रहा हैै। स्कूल, आश्रम, पोटाकेबिन महाविद्यालयों, आईटीआई में विभिन्न वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, विभिन्न व्यंजनों का प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ विभाग के द्वारा गर्भवती महिला के स्वास्थ्य परीक्षण, टीकारकरण आईएफ टेबलेट वितरण, डायरिया, स्वच्छता, प्रसव पूर्व देखभाल, नवजात शिशु की देखभाल, उपरी आहार पर चर्चा एएनएम के सहायोग से किया जा रहा है। साथ ही गर्भवती महिलाओं को विभिन्न विभागों से मिलने वाली शासकीय योजनाओं जैसे जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के बारे मे जानकारी दी रही है जिससे संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जा रहा है।
[metaslider id="347522"]