कोंडागांव। इस बार 30 अगस्त को जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया है। इस दौरान कई नन्हें मुंहे बच्चे राधा-कृष्ण बने हुए नजर आए। वहीं इस बीच एक खबर कोंडागांव जिले से आ रही है। दरसल यहां 2 विशेष समुदाय के शिक्षक ने जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण भगवान के नाम पर उपवास रखने वाले बच्चों की पिटाई की है।
ये है पूरा मामला
ग्राम पंचायत गिरोला बुन्दापारा प्राथमिक शाला में दो विशेष समुदाय के शिक्षक पदस्थ है जो बच्चो को श्रीकृष्ण भगवान के बारे में ग़लत ज्ञान देकर आस्था के साथ खिलवाड़ किया है शिक्षक चरण मरकाम के द्वारा क्या भगवान को देखें हो, क्या इस दुनिया में भगवान है ,कौन कौन कृष्ण भगवान का उपवास थे ,, कुछ बच्चे हाथ खड़े किये जीतने बच्चे उपवास थे सबकी पिटाई की गई , फिर किसी बच्चे से पुछा गया कि कृष्ण भगवान के मां बाप का क्या नाम है कोई बच्चे ने जवाब भी दिया तो उसकी भी पिटाई की।
आगे शिक्षक चरण मरकाम ने बच्चों से कहा स्कूल में भगवान सरस्वती भगवान की फोटो लगी है इसको तुम लोग पूजा करते हो, हम लोग पढाते है तब तुमको ज्ञान मिलता है। वहीं भगवान श्रीकृष्ण के संबंध में इतनी घोर निंदनीय बाते कही गई जो एक शिक्षक के द्वारा शिक्षा जगत को शर्मशार करनेवाला है।
जिलाधीश कांकेर और पुलिस अधीक्षक कांकेर को की गई कार्यवाही की मांग
इस संबंध में आज जिला कांकेर इकाई विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा जिलाधीश कांकेर और पुलिस अधीक्षक कांकेर को ज्ञापन दिया गया और मांग की गई की ऐसे हिंदू सनातन धर्म के विरुद्ध सुनियोजित तरीके से समाज में गंदगी फैलाने वाले और शिक्षक जैसे शब्द को कलंकित करने वाले इन लोगो के विरुद्ध एक सप्ताह के भीतर कठोर दंडातामक कार्यवाही की जाए अन्यथा विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल केवल जिला स्तर पर नही पूरे राज्य स्तर पर इस संबंध में आंदोलन करने को बाध्य होगा ।
[metaslider id="347522"]