भाजपा महामंत्री की मांग, सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन से कोयला साइडिंग बंद हो

सरगबुंदिया कोयला साइडिंग के लिए प्रतिबंधित सड़क का हो रहा इस्तेमाल।

कोरबा, करतला 1 सितंबर (वेदांत समाचार) एक बार सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन में कोयला साइडिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है जिससे ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है। महामंत्री अनुसूचित जनजाति मोर्चा भाजपा कोरबा अजय कंवर ने जिला कलेक्टर से प्रतिबंधित सड़क से कोयला परिवहन न कराये जाने की मांग की है। पत्र में उल्लेख किया गया है ही कोयला परिवहन के लिए इस्तेमाल हो रहा सड़क पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध है इसके बावजूद कोयला का परिवहन उसी मार्ग से कराया जा रहा है जिससे ग्रामीणों को धूल, डस्ट सहित भारी वाहनों से खतरा भी है। 2006 में भी लैंको पॉवर प्लांट द्वारा सरगबुंदिया यार्ड से कोयला परिवहन का कार्य किया गया था जिसे ग्रामीणों के विरोध के बाद बंद कर दिया गया था। अब फिर से रेलवे द्वारा सरगबुंदिया यार्ड से कोयले का परिवहन प्रतिबंधित मार्ग से कराया जा रहा है जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। उक्त शिकायत की प्रतिलिपियाँ मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन और सहायक रेलवे प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कोरबा को भी प्रदान की गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]