बजट से सभी वर्गो में खुशी की लहर : महिला, युवा, किसान, व्यापारी सहित पत्रकारों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

बीजापुर । छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सभी वर्गो के सर्वागीण हित से जु़ड़े वर्ष 2025-26 का वित्तमंत्री ओपी चौधरी द्वारा विधानसभा में 1 लाख 65 हजार करोड़ का बजट पेश किया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुसार सभी वर्गो के हितों को ध्यान में रखकर यह बजट समावेशी विकास की ओर छत्तीसगढ़ सरकार का एक और महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। जिले के युवा व्यापारी एवं व्यापारी संघ के प्रतिनिधि ईश्वर सोनी ने इस बजट को व्यापार व्यवसाय के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि बताते हुए बस्तर अंचल सहित बीजापुर जिले एवं समस्त छत्तीसगढ़ के विकास में एक बड़ा कदम बताते हुए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी का आभार व्यक्त किया।

बीजापुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष के. संतोष ने बजट को पत्रकारों के हित से जुड़ा बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने पत्रकारों को सशक्त और मजबूत बनाने की दिशा मे अहम फैसला लेते हुए उनके पेंशन को दुगुना कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सशक्त बनाया है वहीं पत्रकार सम्मान निधि को दुगुना करने से पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है पत्रकार साथियों के लिए प्रावधानित एक्सपोजर विजिट का सराहना करते हुए कहा कि एक्सपोजर विजिट नई चीजे सीखने के लिए भी कारगार साबित होगा। पत्रकारों के हितों का ध्यान रखने के लिए यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं वित्तमंत्री ओपी चौधरी को प्रेस क्लब बीजापुर की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं महतारी वंदन योजना के लाभार्थी समक्का एरोला ने महतारी वंदन एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण बजट बताते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।