कोरबा 1 सितम्बर (वेदांत समाचार)। राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ जिला कोरबा के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार खुंटे ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार कर्मचारियों को व्यापक रूप से आर्थिक क्षति पहुंचा रही है। अन्य राज्यों ने केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता प्रदान कर दिया है परंतु छत्तीसगढ़ सरकार ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है जिससे कर्मचारियों एवं अधिकारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। प्रदेशभर के कर्मचारी एवं अधिकारी आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं
इसी तारतम्य में 3 सितंबर को विकासखंड, जिला एवं प्रदेश मुख्यालय स्तर पर एक दिवसीय धरना एवं ज्ञापन का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले आयोजित किया गया है। श्री खुंटे ने बताया कि कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन का पूर्ण समर्थन देते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमुंडा के समस्त स्टाफ ने काम बंद ,कलम बंद, ताला बंद हड़ताल हेतु अवकाश आवेदन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमुंडा के प्राचार्य को सौंप दिया है। इसी तरह से सभी हायर सेकेंडरी, हाई स्कूल ,मिडिल स्कूल तथा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाएं तथा कार्यालयीन कर्मचारियों द्वारा भी अवकाश आवेदन उचित माध्यम द्वारा उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जा रहा है।
[metaslider id="347522"]