इंदौर, 01 सितम्बर (वेदांत समाचार) महिला ने राजबाडा जाने के लिए आटो चालक से किराया कम करने के लिए कहा तो आटो चालक ने महिला को गालियां दी। पति ने विरोध किया तो आटो चालक ने उसे भी लोहे की राड से पीटा। मामले में महिला ने लसूड़िया थाने में शिकायत की है। स्कीम नंबर 78 में रहने वाली 30 वर्षीय किरण पत्नी राहुल सिरसाठ ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उन्हे राजबाड़ा जाना था।
शाम करीब सात बजे सांई चौराहा स्टैंड पर आटो लेकर खड़े ओम तिवारी से राजबाड़ा चलने के लिए कहा तो वह 250 रुपये मांगने लगा। इस पर आरोपित ओम तिवारी से कहा कि वहां के 150 रुपये लगते हैं। इस पर आटो चालक गालियां देकर बोला कि रुपये नहीं होते और आटो में बैठने आ जाते हैं। महिला ने आटो चालक से गालियां देने को लेकर विरोध किया तो वह मारपीट पर उतारू हो गया। महिला ने अपने पति राहुल को फोन किया और उसे स्टैंड पर बुलाया। पति ने आटो चालक को समझाने की कोशिश की तो उसने लोहे की राड निकाली और पिटाई करने लगा। इस दौरान वहां कई लोग इकट्ठे हो गए। इसके बाद महिला ने थाने में शिकायत कर केस दर्ज कराया।
कार से आए बदमाशों ने रास्ता रोककर रुपये मांगे
सुभाष नगर निवासी 36 वर्षीय सुमित पुत्र अशोक बंसल ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अड़ीबाजी का केस दर्ज कराया है। सुमित ने हीरानगर थाना पुलिस को बताया कि सोमवार शाम करीब सात बजे वह बाइक लेकर खातीपुरा पुल के पास से गुजर रहा था। तभी कुछ अज्ञात बदमाश कार में बैठकर आए और सामने से रास्ता रोक लिया और रुपयों की मांग करने लगे। रुपये देने से मना किया तो गालियां देकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के बाद पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
[metaslider id="347522"]