Korba News : चिकित्साल्यीन अवधि में स्वास्थ्य केंद्र में अनुपस्थित रहने वाले स्वास्थ्य अधिकारी/कर्मचारियों पर हुई दंडात्मक कार्यवाही

  • डॉ रूपक श्रीवास चिकित्सा अधिकारी आयुष्मान केंद्र मुड़ापार व हेमलता राजवाड़े स्टॉफ नर्स आयुष्मान केंद्र सीतामणी का एक दिवस का वेतन काटने के दिए निर्देश

कोरबा 3 मार्च 2025/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे सभी निर्धारित कार्यावधि में चिकित्सालय में उपस्थित रहे, जिससे चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा से वंचित ना होना पड़े। बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने या शिकायत प्राप्त होने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।


सीएमएचओ ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्र मुड़ापार एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्र (हमर क्लिनिक) सीतामणी में चिकित्साल्यीन अवधि पर ताला लगे होने एवं इलाज हेतु स्टाफ के अनुपस्थित रहने के सम्बंध में मिली शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धितों पर दंडात्मक कार्यवाही की है। चिकित्साल्यीन अवधि में स्वास्थ्य अधिकारियों कर्मचारियों का बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहना कर्तव्य के प्रति उदासीनता और स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है। उनके द्वारा इस शिकायत के संबंध में स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया था। सम्बन्धितों का प्रतिउत्तर संतोषजनक नहीं होने के कारण डॉ.रूपक श्रीवास चिकित्सा अधिकारी आयुष्मान आरोग्य मंदिर मुड़ापार एवं हेमलता राजवाडे़ स्टाफ नर्स आयुष्मान आरोग्य मंदिर सीतामणि का एक दिवस का वेतन काटने का निर्देश दिया गए है।