KORBA BREAKING:कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ₹90,000 की लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

कोरबा,03 मार्च (वेदांत समाचार)। कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में ₹90,000 की लूट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 25 फरवरी को दोपहर 02:15 बजे एसएस प्लाजा, बैंक ऑफ बड़ौदा से ₹90,000 नकद निकालकर एक व्यक्ति के झोले में रखकर घर की ओर पैदल जा रहे थे, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने झोला छीन लिया था।

गिरफ्तार आरोपी हैं राहुल कुमार बंजारा, सुरेश बंजारा और विशाल दापान। इन आरोपियों ने पावर हाउस रोड, कोरबा स्थित दीक्षा मोबाइल दुकान के पास झोला छीना था।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 118/2025, धारा 309(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को 03 मार्च 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी में ₹80,000 नकद बरामद, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त और ₹10,000 आरोपियों द्वारा खर्च किया जाना बताया गया। एक अन्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

इस सफल कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी रविन्द्र कुमार मीणा एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एम.बी. पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने पुलिस टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह एक अच्छी कार्रवाई है और इससे शहर में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

कोरबा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना को दें।