कोरबा 1 सितंबर ( वेदांत समाचार ) \ राशन कार्ड धारियों को देश के किसी भी कोने में स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान से खाद्य सामग्री लेने की सुविधा प्राप्त होगी। लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह से अब 2 सितंबर से शहरी क्षेत्र के 62 राशन दुकानों में इसका ट्रायल किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में 94766 राशन कार्ड प्रचलन में है । दुकान संचालकों को इसकी ट्रेनिंग भी दी गई है। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत राशनकार्ड धारियों को बायोमेट्रिक या आधार प्रमाणीकरण के जरिए राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा।
इससे राज्य के राशनकार्ड धारी परिवारों को अन्य राज्य में अस्थाई प्रवास के दौरान संबंधित राज्य की उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। इसी प्रकार ऐसी सुविधा अन्य राज्य के प्रवासी राशनकार्ड धारी परिवारों को छत्तीसगढ़ में प्राप्त होगी। वन नेशन वन राशनकार्ड से संबंधित साफ्टवेयर संचालन के लिए विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों और उचित मूल्य दुकान संचालकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी
योजना के तहत हितग्राहियों को ई-पॉस मशीन पर आधार प्रमाणीकरण करके राशन प्रदान किया जाएगा। जिन हितग्राहियों का आधार नंबर राशनकार्ड डाटाबेस में सीड नहीं है, उनका सही आधार नंबर दुकान संचालक दर्ज करेंगे। राशन दुकान पर पात्र हितग्राहियों का आधार या बायोमेट्रिक दो-तीन बार असफल होने की स्थिति में हितग्राही भरोसेमंद व्यक्ति का आधार प्रमाणीकरण से राशन सामग्री ले सकेगा। निःशक्त हितग्राही किसी और व्यक्ति को नामांकित कर सकेंगे।
सर्वर डाउन, एक दिन का समय बढ़ा: खाद्य अधिकारी
जिला खाद्य अधिकारी जेके सिंह ने बताया कि रायपुर से सर्वर डाउन होने की सूचना मिली है। इसकी वजह से अब एक के बजाय 2 सितंबर से वन नेशन वन कार्ड का ट्रायल किया जाएगा।
[metaslider id="347522"]