बीसपी के URM ने आर-260 ग्रेड रेल के उत्पादन में बनाया नया दैनिक रिकॉर्ड

भिलाई। राष्ट्र के लिए रेल निर्माता के रूप में, सेल का भिलाई इस्पात संयंत्र भारतीय रेलवे के दिन प्रतिदिन के संचालन का एक अभिन्न अंग बन चुका है। बीएसपी ने भारतीय रेलवे के कड़े स्पेसिफिकेानों के अनुसार विश्व स्तरीय रेलों की रोलिंग की है। भिलाई इस्पात संयंत्र जो छह दशकों से अधिक समय से भारतीय रेलवे के लिए विभिन्न ग्रेड, गुणवत्ता, प्रोफाइल और लंबाई के वांछित स्पेसिफिकेान के अनुसार विश्व स्तरीय गुणवत्ता वाली रेल का उत्पादन कर रहा है, अब वर्तमान में रेलवे को न, 60 ई-1 प्रोफाइल के साथ न, आर-260 ग्रेड रेल का उत्पादन और आपूर्ति कर रहा है।

भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल ने 27 अगस्त, 2021 को 2561-06 टन प्राइम 60 ई-1 प्रोफाइल के साथ आर-260 ग्रेड की रेल रोलिंग कर दैनिक उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित किया है जो कि 24 अगस्त, 2021 को स्थापित दैनिक उत्पादन 2518 टन से कहीं अधिक है।

दैनिक उत्पादन के साथ-साथ अब तक का सर्वश्रेष्ठ दैनिक प्राइम रेल, सर्वश्रेष्ठ दैनिक 130 मीटर रेल्स की रोलिंग के साथ-साथ 130 मीटर रेल्स की रोलिंग का सर्वश्रेष्ठ पाली उत्पादन का रिकॉर्ड कायम कर अपनी उत्कृष्टता की।

विदित हो कि भारतीय रेलवे रेल परिवहन में उच्च गति और ,क्सल लोड की ओर बढ़ रहा है जिसके लिए रेलवे ने सेल से माइक्रो-अलॉय रेल स्टील का उत्पादन करने की मांग की है। इसी आवष्यकता को पूरा करने हेतु सेल-बी,सपी ने नए आर-260 ग्रेड रेल के उत्पादन पर विषेष ध्यान केन्द्रित किया है जिससे इस रेल को उच्च यील्ड स्टेªन्थ प्रदान किया जा सके। 60 ई-1 प्रोफाइल के साथ आर-260 ग्रेड की रेल यूरोपीय स्पेसिफिके’ान ई,न-13674 से कहीं अधिक उच्च गति और अधिक ,क्सल लोड लेने के लिए सक्षम है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]