जांजगीर-चांपा,28 अगस्त (वेदांत समाचार) कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने ” डेढ़ माह से मोहल्ला बना टापू पर समस्या हल करना तो दूर झांकने तक नही पहुंचे अफसर” शीर्षक से आज प्रकाशित खबर पर तुरंत संज्ञान लिया और राजस्व सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों को मोहल्ले में जमा पानी की निकासी की कार्रवाई के निर्देश दिए।
कलेक्टर के निर्देश पर आज ही राजस्व विभाग की टीम द्वारा पानी निकासी की त्वरित कार्रवाई की गई और ग्राम पंचायत सिवनी के मोहल्ले के लोगों को राहत पहुंचाई गई।
ग्राम पंचायत सिवनी के एक मोहल्ले में इसके पहले श्री दिलीप मिश्रा के घर के पास गली का पानी गांव के पोखर में बहकर जा रहा था। वर्तमान में पानी बहाव वाले मार्ग में मकान बनाने दिए जाने के कारण पानी का मोहल्ले में जमाव होना शुरू हो गया था। मोहल्ले के लोग घुटने भर पानी में आना जाना कर रहे थे। इससे उन्हें काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
कलेक्टर ने इस समस्या का त्वरित समाधान किया। उन्होंने आज ही राजस्व विभाग की टीम को पानी निकासी की व्यवस्था के निर्देश दिए। पानी निकासी की व्यवस्था हो जाने से ग्राम पंचायत सिवनी के लोगों को काफ़ी राहत मिली है।
सिवनी के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है। पानी निकासी की कार्रवाई के दौरान ग्राम पंचायत सिवनी की सरपंच,पंच और ग्रामीण मौजूद थे।
[metaslider id="347522"]