निगम ने हटाया अवैध कब्जा,सरकारी हैंडपंप को भी कब्जे में ले लिया था एक व्यक्ति ने

कोरबा 28 अगस्त (वेदांत समाचार) । कोरबा शहरी क्षेत्र में सरकारी संपत्ति पर लोगों की नजर किस कदर लगी हुई है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे आम जनता की सुविधा के लिए लगाए गए हैंडपंप को भी हड़पने का काम कर रहे हैं। और घेराबंदी करने के साथ वहां पर अवैध निर्माण को अंजाम दिया जा रहा है। नगर पालिक निगम ने एक ऐसे ही सूचना के आधार पर इमलीडुग्गू क्षेत्र में अवैध कब्जा हटाया । निगम के राजस्व निरीक्षक ने साफ तौर पर कहा है कि जहां से भी ऐसी शिकायतें प्राप्त होगी वहां पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न इलाकों में अवैध निर्माण किए जाने के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं इनकी संख्या समय के साथ बढ़ती चली जा रही हैं इसी के साथ अब ऐसी शिकायतों की संख्या में विस्तार हो रहा है वार्ड क्रमांक 8 में एक ही स्थान पर नगर निगम के द्वारा पिछले दिनों लगाए गए हैंडपंप को हड़पने के साथ यहां पर एक व्यक्ति के द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है।  इस गतिविधि से आसपास के लोगों को परेशानी हुई और उन्हें पानी मिलाना बंद हो गया । यह मामला पार्षद सुफल दास महंत की जानकारी में आया तो उन्होंने इस पर संज्ञान लिया और नगर निगम के आयुक्त को शिकायत की जिसके बाद कार्रवाई हुई निगम के तोोडू दस्ते ने यहां पर पहुंचकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

नगर निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक ने बताया कि पार्षद की ओर से इस मामले की शिकायत हुई थी जिसके आधार पर यहां पर कार्रवाई की गई जहां कहीं भी इस तरह के मामले नजर आएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम प्रशासन ने अपने सभी 67 वार्डों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने की योजना बनाई है इसके अंतर्गत सभी क्षेत्रों में पानी बिजली सड़क उपलब्ध कराने के साथ नागरिकों से संबंधित समस्याओं को दूर करने का काम किया जा रहा है नगर निगम के आयुक्त कुलदीप शर्मा ने साफ तौर पर कहा है कि किसी भी इलाके में अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चाहे उसे किसी का भी संरक्षण क्यों ना हो लोगों को यह बात भली-भांति अपने ध्यान में रखनी होगी अगर वह कहीं भी बेजा कब्जा करने का प्रयास करेंगे तो उसे ध्वस्त करने के साथ जरूरी कार्रवाई की जाएगी ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]