पबजी की लत ने बना दिया कंगाल, 16 साल के लड़के ने गंवाए 10 लाख,माता-पिता की डांट के बाद घर से हुआ फरार

मुंबई 28 अगस्त (वेदांत समाचार)  ‘पबजी’ गेम की दीवानगी में एक 16 साल के युवक ने अपने परिवार के 10 लाख रुपए डूबो दिए। मामले की जानकारी, माता-पिता को हुई तो उन्होंने लड़के को फटकार लगाई। इससे नाराज हो युवक, घर से फरार हो गया। हालांकि, मुंबई पुलिस ने इस तत्परता दिखाते हुए लड़के को अब बरामद कर लिया है।

बच्चे को बरामद करने वाले मुंबई के डीसीपी दत्ता नलावडे ने बताया कि अंधेरी में एक 16 साल के लड़के के लापता होने की शिकायत दर्ज हुई थी। जांच में पता चला कि लड़के को पब्जी खेलने की बहुत आदत थी और उसने गेम का आईडी और यूसी खरीदने के लिए समय-समय पर अपने माता-पिता के अकाउंट से 10 लाख रुपये की रकम निकाली थी। माता-पिता से नाराज होकर लड़का बुधवार को घर से चला गया था और हमारी टीम ने कुछ घंटे के प्रयास के बाद उसे अंधेरी (पूर्व) के महाकाली केव्स इलाके से बरामद कर लिया है।

नलावडे ने बताया कि बच्चे के गायब होने के बाद उसके अपहरण की रिपोर्ट एमआईडीसी थाने में दर्ज हुई थी। युवक अपनी मर्जी से घर से गया था, इसलिए इस मामले को अब क्लोज कर बच्चे को समझा कर घर भेज दिया गया है। हमने बच्चे की काउंसलिंग करने का भी आग्राह परिजनों से किया है।

जांच के दौरान लड़के के पिता ने पुलिस को बताया कि वह पिछले महीने से पबजी का आदी हो गया था और मोबाइल फोन पर खेलते हुए उसने अपनी मां के बैंक खाते से दस लाख रुपये खर्च कर दिए। इसे लेकर डांटा गया तो वह घर से भाग गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]