कोरबा 28 अगस्त (वेदांत समाचार)- यातायात पुलिस द्वारा सड़कों पर बैठे मवेशियों के गले व सींगो पर रिफ्लेक्टर रेडियम बेल्ट व टेप लगाया जा रहा हैं। जिससे रात में मवेशियों के कारण होने वाले दुर्घटनाओं को रोका जा सके ।अधिकांश देखा गया है कि रात के समय सड़कों पर मवेशियों का झुंड बैठा रहता हैं जिससे यातायात तो प्रभावित होता ही है साथ ही दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती हैं और कई बार दुर्घटनाएं भी घट चुकी हैं। इन दुर्घटनाओं के कारण लोगों और मवेशियों को भी अपने जान से हाथ धोना पडा हैं।
मवेशियों के कारण होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक यातायात शिव चरण सिंह परिहार के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा आज इंडस्ट्रियल एरिया में बैठे मवेशियों को रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट व टेप लगाया गया ।यातायात सूबेदार भूनेश्वर कश्यप ने बताया कि रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट व टेप मवेशियों को लगाए जाने से रात को अंधेरे में हल्की सी रोशनी पड़ने पर भी इस रिफ्लेक्टर से रोशनी चमक कर वापस हमें दिखाई देने लगती जिससे हमें सडकों पर बैठे मवेशी दूर से ही पहचान आ जाते है और समय रहते हम होने वाली दुर्घटना को रोक सकते हैं। श्री कश्यप ने कहा कि रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट व टेप लगाने का कार्य आगे भी जारी रहेगा साथ ही उन्होंने यह जानकारी भी दी कि कोरबा शहर में जहां-जहां पर भी मवेशियों का झुंड सड़कों या सडको के आसपास दिखाई देगा उन्हें यह रिफ्लेक्टर बेल्ट व टेप लगाया जाएगा ताकि भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकें।
[metaslider id="347522"]