कोरबा 28 अगस्त (वेदांत समाचार) । उरगा थानांतर्गत ग्राम भैषमा में अज्ञात वाहन की ठोकर से आधा दर्जन से अधिक मवेषियों की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में खासा आक्रोष देखने को मिला। उनका आरोप है,कि रोका-छेका अभियान को सफल बनाने की दिषा में किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण हादसों में मवेषियों की जान जा रही है।
मवेषियों के संरक्षण के लिए पूरे प्रदेष में इस समय रोका-छेका अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत सड़कें पर आवारा घूमने वाले मवेषियों को गौठान में रखना सुनिष्चित किया गया है। लेकिन कोरबा जिले में अभियान का दम निकल गया है और अभी भी मवेषी सड़कों पर जमे हुए है जिसके कारण हाने वाले हादसों में बेवजह उनकी जान जा रही है।
बीती रात उरगा थानांतर्गत भैषमा के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से आधा दर्जन से अधिक मवेषियों की सांसे उखड़ गई। बीच सड़क पर उनकी लाष इधर-उधर बिखरी पड़ी थी। इस घटना के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोष देखने को मिल रहा है। उनका आरोप है,कि रोका-छेका अभियान को सफल बनाने की दिषा में शासन-प्रषासन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है जिसके कारण लगातार हादसे हो रहे है।
[metaslider id="347522"]