संयुक्त सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार श्रीमती विस्मिता तेज (आईआरएस), के द्वारा दीपका खदान का दौरा किया गया

कोरबा 26 अगस्त (वेदांत समाचार)। आज संयुक्त सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार श्रीमती विस्मिता तेज (आईआरएस), के द्वारा दीपका खदान का दौरा किया गया ।

सर्वप्रथम विशिष्ट अतिथि द्वारा व्यू-पॉइंट से खदान में चल रहे खनन कार्य का जायजा लिया गया एवं भविष्य की योजनाओं व उसमें आ रही कठनाईयों के संबंध में जानकारी ली । इसके पश्चात श्रीमती तेज के द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं खदान के विभिन्न स्थानों पर जाकर विभिन्न कार्यों से संबंधित विस्तृत जानकारी ली ।

अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान में श्रीमती तेज के द्वारा तीनो मेगा माइंस दीपका गेवरा व कुसमुंडा का निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के साथ एसईसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) एम के प्रसाद, निदेशक तकनीकी (यो/परियोजना) एस के पाल, क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजन प्रसाद साह, महाप्रबंधक (खनन) एस के देवांगन, अन्य विभागाध्यक्ष व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]