कोरबा 26 अगस्त (वेदांत समाचार)। आज संयुक्त सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार श्रीमती विस्मिता तेज (आईआरएस), के द्वारा दीपका खदान का दौरा किया गया ।
सर्वप्रथम विशिष्ट अतिथि द्वारा व्यू-पॉइंट से खदान में चल रहे खनन कार्य का जायजा लिया गया एवं भविष्य की योजनाओं व उसमें आ रही कठनाईयों के संबंध में जानकारी ली । इसके पश्चात श्रीमती तेज के द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं खदान के विभिन्न स्थानों पर जाकर विभिन्न कार्यों से संबंधित विस्तृत जानकारी ली ।
अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान में श्रीमती तेज के द्वारा तीनो मेगा माइंस दीपका गेवरा व कुसमुंडा का निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के साथ एसईसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) एम के प्रसाद, निदेशक तकनीकी (यो/परियोजना) एस के पाल, क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजन प्रसाद साह, महाप्रबंधक (खनन) एस के देवांगन, अन्य विभागाध्यक्ष व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]