KBC 13 : बिग बी के सामने बैठी खाकी वर्दी वाली, जानिए निमिशा कैसे पहुंचीं हॉट सीट तक, पहले दिन जीते इतने लाख

सागर. कौन बनेगा करोड़पति (KBC)-13 की हॉट सीट पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के सागर (Sagar News) में तैनात महिला पुलिस अफसर निमिशा अहिरवार की एंट्री हुई है. उन्होंने पहले दिन बुधवार को 1.60 लाख रुपए जीत लिए. निमिशा का कहना है कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि KBC की हॉट सीट पर बैठेंगी. उन्होंने मां के कहने पर 9 मई को KBC में रजिस्ट्रेशन कराया.

पुलिस सब इंस्पेक्टर निमिशा ने बताया कि उनका पुलिस में चयन साल 2015 में हुआ था. उसके बाद वे ट्रेनिंग के लिए सागर आईं. बाद में यहीं पोस्टिंग और शादी हो गई. इसके बाद काम की वजह से पढ़ना-लिखना छूट गया. लेकिन मां ने हर वक्त कुछ न कुछ करने की प्रेरणा दी. माता-पिता हमेशा KBC देखते थे. इसलिए उन्होंने मुझे भी KBC में रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा. निमिशा ने बताया कि उन्होंने रजिस्ट्रेशन तो करा लिया, लेकिन ये नहीं पता था कि सिलेक्शन हो ही जाएगा.

जिम्मेदारियों के बीच की तैयारी

सागर की सब इंस्पेक्टर निमिशा ने कहा कि इंटरव्यू के बाद मुझे KBC से बुलावा आ गया. अब चुनौती थी कि तैयारी कैसे की जाए. क्योंकि, पुलिस की ड्यूटी और डेढ़ साल के बेटे की देखरेख भी करनी थी. लेकिन, फिर सोचा कि KBC तो क्लीयर करना ही है. ड्यूटी करने के बाद घर पहुंचती. बेटे को सुलाती और उसके बाद जो भी समय मिलता उसे पढ़ाई में लगाती. करीब एक माह तक KBC के लिए तैयारी की.

नहीं हुआ भरोसा

उन्होंने बताया कि 22 मई को KBC से फोन आया. पहला कॉल आने पर लगा कि कोई फ्रॉड कॉल है, लेकिन कुछ देर बात करने के बाद उन्होंने कोई बैंक डिटेल और पर्सनल जानकारी नहीं मांगी तो लगा कि सही कॉल है. आगे बात कि तो इंटरव्यू का ऑफर आ गया. 29 जून को केबीसी के लिए इंटरव्यू भोपाल में हुआ. इसके बाद सिलेक्शन हुआ और 25 अगस्त को हॉट सीट तक पहुंच गई. पहले ही प्रयास में हॉट सीट तक पहुंचने पर मैं खुद पर भरोसा नहीं कर पा रही थी.

जब बिग बी ने मजाक में कही ये बात

एसआई निमिशा ने बिग बी के साथ हुए मजाकिया पलों का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि KBC में हॉट सीट पर पहुंचने के बाद यकीन हुआ कि अमिताभ बच्चन काफी मजाकिया शख्स हैं. उनका नेचर अलग है. उनसे मिलने के बाद मैं उनकी फैन हो गई हूं. शो में सवाल करने के पहले उन्होंने मजाक के तौर पर मुझसे कहा कि आप पुलिस वाली हो, डर-डरकर सवाल पूछना पड़ेगा और सैल्यूट भी करना पड़ेगा.

टीकमगढ़ की हैं सब इंस्पेक्टर निमिशा

गौरतलब है कि, सब इंस्पेक्टर निमिशा अहिरवार सागर संभाग के टीकमगढ़ जिले के गांव उदयपुरा की हैं. उनके पिता रामप्रसाद रिटायर्ड फौजी हैं. मां प्रभादेवी गृहणी हैं. छोटे से गांव से निकलकर उन्होंने पढ़ाई की और सब इंस्पेक्टर के पद तक का सफर तय किया. सागर में मकरोनिया क्षेत्र में पुलिस क्वार्टर में परिवार के साथ रहती हैं. उन्होंने कहा आज मेरे सास-ससुर होते तो वे बहुत खुश होते और मेरे साथ जाते, लेकिन सास-ससुर का करीब एक साल पहले निधन हो गया.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]