बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोकने वाले जवान को ईनाम मिला है। इस जवान ने सलमान के विदेश जाने से पहले सिक्योरिटी चेक के लिए उन्हें रोका था और जांच के बाद जाने दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और लोगों ने इस जवान की खूब तारीफ की थी। जवान के साथ ही सलमान की भी तारीफ हुई थी क्योंकि उन्होंने इस चेकिंग में पूरी तरह से पुलिस की मदद की थी। हालांकि इस घटना के बाद कई ऐसी खबरें भी वायरल हुई थी, जिनमें कह गया था कि इस जवान पर प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप लगे हैं और उसका फोन जब्त कर लिया गया है।
सलमान खान को एयरपोर्ट पर चेकिंग के लिए रोकने वाले जवान का नाम सोमनाथ मोहंती है और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है और न ही मीडिया से बात करने की वजह से उन्हें कोई चेतावनी दी गई है। सीआईएसएफ की ओर से साफ किया गया है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।
CISF ने ट्वीट कर दी जानकारी
सीआईएसएफ ने ट्वीट करते हुए एक न्यूज पोर्टल की खबर के कंटेंट पर आपत्ति जताई। इस ट्वीट में कहा गया, “इस खबर में बताया गया कंटेंट गलत है और इसमें कोई भी फैक्ट नहीं है। असल में मामले से जुड़े अधिकारी को कर्तव्य के निर्वहन में प्रोफेशनल रवैया रखने के लिए उपयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया है।” सीआईएसएफ के आधिकारिक हैंडल से किया गया ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हुआ था सलमान का वीडियो
हाल ही में सलमान के विदेश जाने के दौरान मुंबई एयरपोर्ट का उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक सीआईएसएफ अधिकारी सलमान खान को एयरपोर्ट के अंदर जाने से रोक देता है और दस्तावेजों की जांच करने के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया जाता है। वीडियो में, हम देखते हैं कि सलमान खान अपनी कार से बाहर निकलते हैं, अपना मास्क लगाते हैं और फिर एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार की ओर बढ़ते हैं। हालांकि, जब वह वहां पहुंचते हैं, तो एक CISF अफसर इशारा करके उन्हें रोक देता है और उनके दस्तावेजों की जांच करता है। इसके बाद उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी जाती है।
सोशल मीडिया पर जवान की हो रही तारीफ
सोशल मीडिया पर इस CISF अधिकारी की जमकर तारीफ हो रही है। अधिकतर लोग इस बात से बहुत खुश थे कि इस अधिकारी ने नियमों को समान रूप से लागू किया भले ही सलमान खान बड़े अभिनेता हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ”जिस तरह से सीआईएसएफ के जवान ने उसे अंदर जाने से रोका वह बहुत अच्छा लगा” वहीं दूसरे ने लिखा, ”द पावर ऑफ यूनिफॉर्म सीआईएसएफ”।
45 दिनों की शूटिंग के लिए गए हैं सलमान
सलमान और कैटरीना कैफ 45 दिनों के कठिन शेड्यूल की शूटिंग करेंगे, जो एक्शन सीन से भरा है और उन्हें ऑस्ट्रिया और तुर्की सहित कम से कम 5 अंतरराष्ट्रीय जगहों में शूट करते देखा जाएगा। टाइगर 3 स्पाई थ्रिलर सीरीज की तीसरी फिल्म है। इस सीरीज की पहली फिल्म इक था टाइगर का निर्देशन कबीर खान ने किया था, जबकि दूसरी फिल्म टाइगर जिंदा है, अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी थी। अब इस सीरीज की तीसरी फिल्म की शूटिंग चल रही है। इसमें सलमान और कैटरीना दोनों जासूसों के किरदार में हैं।
[metaslider id="347522"]