छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : 10वीं-12वीं के छात्र इस तारीख तक भर सकते हैं परीक्षा फॉर्म, माशिमं ने सभी स्कूल को दिए निर्देश

रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख तय कर दी है. बोर्ड ने स्कूल से 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए है. इसके लिए प्रदेश के सभी स्कूल को दिशा निर्देश जारी कर दिया है.

निर्देश के मुताबिक,10वीं-12वीं के छात्रों को परीक्षा फॉर्म शुल्क दो सौ रुपए, अंकसूची शुल्क 70 रुपए, प्रायोगिक, नामांकन और पर्यावरण प्रायोगिक शुल्क 60 रुपए देने होंगे. वहीं अतिरिक्त शुल्क 80 रुपए तय की गई है. वहीं गेप वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि हर साल स्कूल खुलते ही बोर्ड परीक्षा के लिए नामांकन कराया जाता है. इसके साथ ही परीक्षा शुल्क नामांकन शुल्क स्कूल के माध्यम से लिया जाता है. साथ ही नामांकन सूची स्कूल जमा करते हैं. इसके लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है. कक्षा 10वीं एवं 12वीं के नियमित विद्यार्थियों का परीक्षा फ़ार्म भरना आरंभ हो गया है. फॉर्म 15 सितंबर तक ऑनलाइन भरे जा सकते हैं. इसके लिए शुल्क निर्धारित है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]