एपल ने यूएस पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस से अपने मैकबुक के लिए एक बड़ा पेटेंट जीता है जो कंपनी के फ्यूचर जनरेशन लैपटॉप को इंस्पायर कर सकता है. पेटेंट एक मैकबुक दिखाता है जिसमें दो डिस्प्ले होंगे, एक वर्चुअल कीबोर्ड और एक आईफोन को वायरलेस तरीके से चार्ज करने की टेक्नोलॉजी. एपल ने इस पेटेंट को तीन साल पहले फाइल किया था जहां हाल ही में इसे ग्रांट किया गया है. एपल के पेटेंट में नेक्स्ट मैकबुक का एक दमदार डिजाइन देखने को मिलता है जिसपर फिलहाल कंपनी काम कर रही है.
पेटेंटली एपल ने जो भी पेटेंट स्पॉट किया है उनमें कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं जिसमें वर्चुअल कीबोर्ड शामिल है. एपल ने कहा है कि, वो मैकबुक प्रो से टचबार प्रो को रिमूव कर देगा. लेकिन इस पेटेंट में देखा जा सकता है कि, कंपनी यहां पूरे फिजिकल कीबोर्ड को ही हटाने की प्लानिंग कर रही है. ऐसे में मैकबुक पर आपको सेकेंड्री डिस्प्ले भी मिलेगा. डिस्प्ले की मदद से आप टाइप कर सकते हैं जैसे आप स्मार्टफोन के स्क्रीन पर करते हैं.
हालांकि इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाला इकलौता एपल नहीं होगा. आसुस सेकेंड्री डिस्प्ले को पहले ही अपने लैपटॉप में लाकर वर्चुअल कीबोर्ड का इस्तेमाल कर चुका है. पेटेंट में दिखाया गया है कि, मैकबुक का जो सेकेंड्री डिस्प्ले होगा वो बेस का काम करेगा और क्योंकि ये टचस्क्रीन है तो ऐसे में फिलहाल कुछ भी अंदाजा लगाना मुश्किल है. एपल यहां इमोजी पैनल, गेम कंट्रोलर, ट्रैकपैड को वर्चुअल स्क्रीन में शामिल कर सकता है. मैकबुक के वर्चुअल कीपैड और ट्रैकपैड का यूजर अपने मुताबित एडजस्ट कर सकता है.
एपल यहां इस मैकबुक में बायोमेट्रिक सॉल्यूशन को लेकर भी बात कर रहा है. पेटेंट में दिखाया गया है कि, मैकबुक या तो टच आईडी या फिर फेस आईडी के साथ आ सकता है. इस सेंसर को कंपनी मैकुबक के लेफ्ट साइड में रखेगी. वहीं इसी जगह आप आसानी से अपने फोन को रखकर चार्ज भी कर पाएंगे जो पूरी तरह वायरलेस होगा. बता दें कि, सभी फ्लैगशिप आईफोन मॉडल्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करते हैं.
हालांकि आपको यहां बता दें कि, ये सिर्फ एक पेटेंट है और कंपनी की तरफ से अभी तक इस मैकबुक को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. एपल हमेशा से ही अलग अलग तरह के पेटेंट फाइल करता रहता है लेकिन रिएलटी में ऐसा कभी देखने को नहीं मिलता. अगर एपल ऐसा करने की भी सोचता है तो इसमें यूजर का काफी समय लग सकता है. लेकिन फिलहाल एपल सिर्फ नेक्स्ट जनरेशन मैकबुक प्रो पर काम कर रहा है जिसमें MIX प्रोसेसर, ज्यादा पोर्ट्स और एक मिनी LED डिस्प्ले दिया जाएगा.
[metaslider id="347522"]