KORBA– मजिस्ट्रेट के घर से दो लाख की चोरी….

कोरबा,व्यवहार न्यायाधीश प्रथम श्रेणी वर्ग 1 के बंद मकान में चोरों ने दावा बोलकर 40 हजार नगद व जेवरात समेत दो लाख की चोरी कर ली है। मजिस्ट्रेट सपरिवार ससुराल गए हुए थे। इस दौरान दुस्साहस ढंग से मकान का ताला तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया।
कटघोरा व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश प्रथम श्रेणी रमेश चौहल सीएसईबी कोरबा पूर्व कॉलोनी के एबी टाइप आवास क्रमांक एनसी 135 में निवासरत हैं। पत्नी,बच्चे और मां के साथ रायगढ़ स्थित अपने ससुराल 19 अगस्त को गए थे। घर पर ताला लगा हुआ था। वापस 22 अगस्त को घर लौटे तो देखा की गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो चोर घर में रखे अलमारी तोड़कर 40 हजार नगद, सोने की दो चैन तीन लाकेट, कान का लटकन, मंगलसूत्र ,12 जोड़ी चांदी के पायल, चांदी का करधन, चांदी के गिलास ,कटोरी चम्मच ले भागे थे। मजिस्ट्रेट ने इसकी शिकायत कोतवाली के अंतर्गत आने वाले सीएसईबी पुलिस चौकी में की है। पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच पड़ताल कर रही। जिस दुस्साहस ढंग से चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया उससे पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खुल गई है। मजिस्ट्रेट के घर हुई चोरी की इस घटना ने पुलिस के अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। बरहाल कोतवाली पुलिस ने चोरों को ढूंढने पूरी ताकत लगा दी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]