छत्‍तीसगढ़ में महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस से आठ वर्षों में 55 लाख को मिला लाभ

रायपुर 23 अगस्त (वेदांत समाचार) । छत्‍तीसगढ़ में 102 महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में 23 अगस्त 2021 को सफलतापूर्वक अपना आठ वर्ष पूर्ण कर लिया है। इस अवसर पर रायपुर स्थित 102 महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस के कार्यालय में एक कार्यक्रम रखा गया। इसमें उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को उनके अमूल्य योगदान के लिए उन्हें सम्मानित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

जीवन में जीवनदान से बड़ा दान इस संसार में कुछ भी नहीं है, 102 महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारियों द्वारा सुदूर अंचलों तक पहुंच कर वहां अपनी सेवाएं देकर मानव जीवन को सार्थकता प्रदान कर रहें है। महतारी एक्सप्रेस 102 के कर्मचारी विपरीत परिस्थियों में भी बेहतरी करने का प्रयास कर रहे हैं जो कि काबिले-तारिफ है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का लाभ लेने हेतु 102 महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस योजना का आरंभ किया।

छत्तीसगढ़ राज्य में 23 अगस्त 2013 को 21 एंबुलेंसों के साथ बिलासपुर जिले से इस सेवा की शुरुआत की गई। इसके बाद वर्तमान में 324 एंबुलेंसों का परिचालन 24 घंटे 365 दिन किया जा रहा है। किसी भी प्रकार का प्रसव संबंधी सहायता, प्रसव पूर्व जांच, नसबंदी एवं 1 वर्ष तक के बीमार नवजात शिशुओं के लिए निश्‍शुल्‍क 102 महतारी एक्सप्रेस सेवा का लाभ टोल फ्री नंबर ‘‘102’’ पर काल कर लिया जा सकता है। 23 अगस्त 2013 से 31 जुलाई 2021 तक कुल 55.73 लाख हितग्राहियों को समय पर प्रसव संबंधी चिकित्सा सेवा एंबुलेंस में देते हुए अस्पताल तक पहुंचाया गया।

इतना ही नहीं कोविड 19 महामारी में भी संभावित एवं संक्रमित गर्भवती माताएं व नवजात शिशुओं का परिवहन 102 महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस से किया गया। वहीं पूरे प्रदेश में मई-2020 से जुलाई-2021 तक कुल-11601 कोविड 19 संभावित एवं संक्रमित गर्भवती माताएं व नवजात शिशुओं का सफलतापूर्वक परिवहन 102 महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस से किया गया।इस जटिल परिस्थियों में भी 102 महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस में कार्यरत कर्मचारियों ने अपना हौसला और साहस बनाये रखते हुए पूरे प्रदेश में अपनी सेवाएं निरंतर रूप से कर्तव्यों का पालन एवं निर्वहन कर उत्कृष्ठ कार्य का परिचय दिया।

इस कार्यक्रम में जीवीके ईएमआरआइ संस्था के स्टेट हेड रामकृष्णा वर्मा, शीबू कुमार, प्रशांत मुत्तयमवार समेत 102 के अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी अधिक संख्या में शामिल होकर के कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]