बिलासपुर- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों को रात के समय गलियारे (कोच का वह हिस्सा जहां यात्री आते- जाते हैं) में चलने में परेशानी नहीं होगी। लाइट बंद होने के बाद गलियारा स्पष्ट नजर आएगा। सुविधा के लिए पील रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए हैं। इस टेप की खासियत यह है कि रात में चमकते हैं। जिससे यात्रियों का पैर सीट से नहीं टकराएगा।
सप्ताह में दो दिन चलने वाली यह ट्रेन यात्रियों के बीच लोकप्रिय है। दिल्ली जाने के लिए यहां इसी ट्रेन में सफर करते हैं। विशेष ट्रेन होने की वजह से यात्रियों की छोटी सी छोटी परेशानियों को भी दूर करने का रेलवे प्रयास करती है। गलियारे में पीले का टेप की सुविधा इसी के मद्देनजर दी गई है। दरअसल रात में हर कोच के यात्री लाइट बंद कर देते हैं।
ताकि सुकून के साथ सो सके। स्टेशन आने पर यात्रियों की आना-जाना भी होता है। पर लाइट बंद होने के कारण अंधेरा हो जाता है और यात्रियों को गलियारे में चलते समय परेशानी होती। कभी पैर व सिर सीट से टकरा जाती है तो कभी बर्थ में सोए यात्री से बैग या पैर लग जाता है।
कभी-कभी यह विवाद का कारण भी बन जाता है। इसे देखते हुए ही रेलवे ने यह नई व्यवस्था की है। राजधानी एक्सप्रेस के हर कोच के गलियारे में पीला टेप लगाया गया है। इसकी वजह से यात्रियों को अब परेशानी नहीं हो रही है।
बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन के कोच के अंदर आने-जाने के गलियारे को पीली रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप से चिंहित किया गया है ताकि रात के समय के दौरान यात्रियों को गलियारे की दृश्यता आसानी से स्पष्ट हो सके।
[metaslider id="347522"]