SBI Floating ATM:स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश की सबसे बड़ी बैंक है। एसबीआई (SBI) अपने ग्राहकों का हमेशा ध्यान रखती हैं। वहीं उनसे जुड़ने और सुविधाओं के लिए योनो एप, डोर स्टेप बैंकिंग सहित कई सर्विस देती हैं। इस बीच स्टेट बैंक ने एक नई शुरुआत की है। बैंक ने श्रीनगर की डल झील पर एक हाउसबोट में एटीएम खोला है। एसबीआई के इस तैरते एटीएम से यहां आने वाले सैलानियों को फायदा होगा। वहीं टूरिस्ट्स पैसों की जरूरत पड़ने पर एटीएम से कैश निकाल सकेंगे। 16 अगस्त को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश खरे ने हाउसबोट पर एटीएम का उद्घाटन किया। ये फ्लोटिंग एटीएम सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।
केरल में पहले से फ्लोटिंग एटीएम
एसबीआई ने साल 2004 में केरल में फ्लोटिंग एटीएम (Floating ATM) की शुरुआत की थी। ये तैरता एटीएम केरल शिपिंग एंड इनलैंड नैविगेशन कॉर्पोरेश के Jhankar Yacht पर खोला गया था।
[metaslider id="347522"]