जांजगीर चाम्पा 20 अगस्त (वेदांत समाचार) भारत रत्न राजीव गांधी जी की जयंती के मौके पर किसान हितैषी भूपेश सरकार के द्वारा प्रदेश के 21 लाख किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 1522 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया जो किसानों के लिए सौगात है उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंका नेता इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कही।। उन्होंने आगे कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत गौठान समितियों को और महिला स्व सहायता समूहों को 3 करोड़ 59 लाख का भुगतान भी किया गया।
उन्होंने कहा राजीव जी की जयंती बड़ा अवसर है क्योंकि भारतीय सूचना क्रांति के जनक, पंचायती राज के प्रणेता भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी जी का कहना था कि भारत में किसानों और युवाओं की बहुत बड़ी आबादी है। भारत के हरेक किसान और युवा का सपना है कि भारत एक मजबूत राष्ट्र बने उसके लिए किसान को समृद्ध और युवावों के लिए तकनीक, नए अविष्कार व सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अवसर देने की जरूरत है।
इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने देश में सूचना क्रांति एवं कंप्यूटर क्रांति की नींव रखी। आज भारत के तमाम युवाओं के सपनों को पूरा करने में ये क्रांतियां मददगार साबित हुई हैं।
[metaslider id="347522"]