कोरबा 20 अगस्त (वेदांत समाचार) एसईसीएल कुसमुण्डा खदान में प्रधान सुरक्षा प्रहरी पर हमला कर फरार मुख्य आरोपी गोलू उर्फ चाइना कंवर व मनमोहन सिंह कंवर को चंद घण्टो में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है | पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा- 186,333,353,34 भादवि के तहत कार्यवाही की गई है ।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.08.2021 के दोपहर 02.30 बजे के आसपास कुसमुण्डा खदान में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सावेल फेस में सावेल मशीन के केबल के काटने की सूचना मिलने पर एसईसीएल सुरक्षा विभाग के प्रधान सुरक्षा प्रहरी अमरेश सिंह, आर्स गार्ड बालेन्द्र सिंह के घटनास्थल एसईसीएल परियोजना बरपाली एवं बरकुटा के बीच कुछ व्यक्ति सावेल फेस मशीन के केबल को काटकर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे जो एसईसीएल गार्ड को आते देख भागने लगे तभी एक व्यक्ति को अमरेश सिंह के द्वारा पकड़ा गया जिससे उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम गोलू उर्फ चाइना निवासी रिस्दी (खोडरी) का होना बताया तभी उसके अन्य साथी वहां आ गये और अमरेश सिंह को पत्थर से मुंह नाक में मारे जिससे काफी खून बहने लगा इसी बीच मौका पाकर हाथ छुड़ाकर सभी लोग वहां से भाग गये।
अमरेश सिंह वहीं जमीन में गिर गया जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना थाना में प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में अवगत कराकर आरोपियों के विरूद्ध धारा- 186,333,353,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक श्री खोमनलाल सिन्हा के मार्गदर्शन पर घटना कारित कर फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु निरीक्षक लीलाधर राठौर थाना प्रभारी कुसमुण्डा के नेतृत्व में टीम रवाना किया गया जो
पतासाजी दौरान पता चला कि प्रकरण के मुख्य फरार आरोपी गोलू उर्फ चाइना व उसका साथी मनमोहन सिंह कंवर भागकर उसके भाई के यहां अलगीडांड़ थाना पाली क्षेत्रांतर्गत में छिपा हुआ है। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने एक अन्य साथी के साथ खदान में चोरी करने की नीयत से जाना एवं पकड़े जाने पर सुरक्षा प्रहरी पर पत्थर से हमला कर भाग जाना बताया है। फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है। आरोपी की पतासाजी में निरीक्षक लीलाधर राठौर, सउनि रफीक खान, आरक्षक
महेन्द्र चंद्रा, सुनील जोशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
गिरफ्तार आरोपी-
- राधेश्याम उर्फ गोलू उर्फ चाइना पिता तीसाल सिंह कंवर उम्र 20वर्ष निवासी- रिस्दी थाना कुसमुण्डा
जिला कोरबा। - मनमोहन सिंह कंवर पिता स्व. बृजलाल कंवर उम्र 19वर्ष निवासी- रिस्दी थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा।
[metaslider id="347522"]