Zydus Cadila की वैक्सीन को अगस्त के अंत तक आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी मिलने की उम्मीद है. वहीं 2 वर्ष से 18 वर्ष आयुवर्ग के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सिन का ट्रायल चल रहा है.
Corona Vaccine for Kids: कोरोना से बचाव के लिए बच्चों के लिए वैक्सीन कब तक आएगी… इस सवाल के जवाब का इंतजार देशभर के लोग कर रहे हैं. दरअसल, कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. कोविड की पहली और दूसरी लहर ने भारत समेत दुनियाभर के देशों को बहुत नुकसान पहुंचाया है. वहीं इस महामारी की तीसरी लहर की भी आशंका जताई जा रही है.
देश में 44 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, जबकि 12.5 करोड़ से ज्यादा लोग वैक्सीन की दोनों डोज लेकर इस महामारी से काफी हद तक सुरक्षित हो चुके हैं. फिलहाल 18+ आयुवर्ग वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. लेकिन बच्चों के लिए अबतक कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाई है. कई अध्ययन ऐसे सामने आ चुके हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि अगली लहर में बच्चों को ज्यादा खतरा है.
ऐसे में बच्चों के लिए चिंता होना स्वाभाविक है. बच्चों के लिए कई वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है, लेकिन अहम सवाल ये है कि भारत में बच्चों को वैक्सीन आखिर कब तक आएगी और लगाई जाएगी!
मार्च 2022 से शुरू हो सकता है बच्चों का वैक्सिनेशन
अधिकारिक सूत्रों की मानें तो बच्चों के लिए टीकाकरण मार्च 2022 से शुरू हो सकता है. कहा जा रहा है कि इसी साल दिसंबर तक 18 वर्ष से कम उम्र वालों के लिए 3 से 4 वैक्सीन को अप्रूवल मिल सकता है. टीओआई ने अधिकारिक सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अगले साल मार्च से सरकार देश में बच्चों का वैक्सिनेशन शुरू कर सकती है.
कौन-सी वैक्सीन कब तक आने की संभावना?
12 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के लिए जायडस कैडिला (Zydus Cadila) की कोविड-19 वैक्सीन ‘ZyCoV-D’ को अगस्त के अंत तक आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी मिलने की उम्मीद है. वहीं 2 वर्ष से 18 वर्ष आयुवर्ग के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सिन का ट्रायल चल रहा है. इस एज ग्रुप के लिए यह दुनिया की एकमात्र वैक्सीन है. कहा जा रहा है कि यह वैक्सीन इस साल सितंबर तक आ सकती है.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा निर्मित नोवावैक्स कोविड-19 वैक्सीन को भी दिसंबर तक इमरजेंसी अप्रूवल मिल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार का लक्ष्य इस वर्ष के अंत तक 18+ वयस्क आबादी का टीकाकरण करना है.
ICMR-NIV की निदेशक ने भी दिया था जवाब
आईसीएमआर-एनआईवी के सहयोग से विकसित की गई वैक्सीन Covaxin का 2 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए फेज-2 और फेज-3 का ट्रायल चल रहा है. इसको लेकर ICMR-NIV की निदेशक प्रिया अब्राहम ने भी कहा है कि सितंबर तक बच्चों के लिए वैक्सीन आ सकती है. ओटीटी चैनल इंडिया साइंस को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि परिणाम आने के बाद नियामकों को भेजे जाएंगे. ऐसे में सितंबर या उसके अगले महीने बच्चों के लिए वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है.
Covovax को लेकर क्या है अपडेट?
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद TV9 भारतवर्ष से खास बातचीत में उन्होंने कहा था कि सीरम की covovax अक्टूबर के पहले हफ्ते तक भारत में लॉन्च हो जाएगी. यह वैक्सीन 12 साल से बड़े बच्चों के लिए आएगी. उन्होंने आगे यह भी कहा था कि अगले साल यानी 2022 के पहली तिमाही में 12 से कम उम्र के बच्चों के लिए भी वैक्सीन लॉन्च की जाएगी.
[metaslider id="347522"]