रायपुर. राज्य सभा (Rajya Sabha) के मानसून सत्र के आखरी दिन संसद में जो हंगामा हुआ, उसकी लपटें छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में लगातार बढ़ती जा रही हैं. कांग्रेस (Congress) इस मामले को लेकर प्रदेश में आगे उग्र प्रदर्शन की तैयारी में है. राजधानी रायपुर में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस की राज्यसभा सांसाद फूलोदेवी नेताम रो पड़ीं. दूसरी ओर इसी मुद्दे पर बीजेपी की महिला मोर्चा ने भारत माता चौक पर धरना प्रदर्शन किया और सीएम भूपेश बघेल का पुतला दहन कर दिया. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस महिला सांसदों को आगे कर अफवाह फैला रही है. बीते बुधवार को पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, राज्यसभा सांसद फुलोदेवी नेताम ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर बीजेपी से पूरा फूटेज जारी करने के साथ ही माफी मांगने की मांग की. इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बड़ी बात यह थी कि दोनों सांसद भावुक हो गईं. वहीं फूलोदेवी नेताम रो पड़ीं.
मानसून सत्र के आखरी दिन राज्य की दो महिला सांसदों छाया वर्मा और फूलोदेवी नेताम के साथ दुर्व्यवहार का कांग्रेस लगातार आरोप लगा रही है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में इसी को लेकर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, राज्यसभा सांसद फुलोदेवी नेताम ने एक प्रेस कांफ्रेंस ली, जिसमें पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इसे छत्तीसगढ़ की दो शेरनी और राज्य की आधी आबादी का अपमान बताया. वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जहां से दस सेकेण्ड की क्लीप जारी की है वहीं से लेकर पूरी क्लीप जारी करे.
क्यों चुप है बीजेपी?
राज्यसभा सांसद छाया वर्मा और फूलोदेवी नेताम प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भावुक हो गईं. फूलोदेवी नेताम तो रो पड़ी. छाया वर्मा ने कहा कि सदन में जो हुआ उसे लेकर बीजेपी के राज्यसभा सदस्य कुछ नहीं बोल रहे. वहीं जो वहां मौजूद नहीं थे वो झूठी प्रेस कांफ्रेंस ले रहे हैं. साथ हीं उन्हें अपमानित कर रहे हैं. वो सुनील सोनी और बाकी लोग इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झूठा आरोप लगा रहे हैं. उन्हें माफी मांगनी चाहिए. छाया वर्मा ने कहा कि राज्यसभा में 13 अगस्त को ओबीसी बिल पेश किया गया था. लेकिन कांग्रेस सहित 16 विपक्षी पार्टी पेगासस, केंद्रीय कृषि कानून, महंगाई पर चर्चा की मांग कर रही थी. लेकिन ओबीसी बिल पास करने पर सत्ता पक्ष तुली थी. इसी दौरान हमने देखा की कुछ लोग मार्शल के रूप में सदन के अंदर आ गए थे.
छाया वर्मा ने कहा कि मैं कई सालों से सदन में हूं. मैं हर किसी को जानती हूं, पहचानती हूं. 42 मार्शल सदन के अंदर घुसे तो धक्का-मुक्की शुरू हो गई. साथी सदस्य फूलोदेवी गिर गईं. उन्हें चोट भी आई, लेकिन भाजपा की ओर से जो आरोप मारपीट के लगाए जा रगे हैं वह पूरी तरह झूठ है. सच्चाई आप सदन की पूरी कार्यवाही देखेंगे तो जान जाएंगे. जो वीडियो भाजपा की ओर से वायरल किया जा रहा है वह गलत है. भाजपा को इस पर माफी मांगनी चाहिए. राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम ने आंखों में आंसू लेकर कहा कि बीजेपी के सांसद लगातार उनका अपमान कर रहे हैं. झूठे आरोप लगा रहे हैं.
[metaslider id="347522"]