राजद्रोह के मामले में सस्पेंड एडीजी जीपी सिंह के खिलाफ आज पेश हो सकता है चालान

रायपुर। निलंबित एडीजी जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह के मामले में कोतवाली पुलिस आज चार्जशीट पेश करने की तैयारी में है। पुलिस को विधि विभाग से कल बिना गिरफ्तारी चालान पेश करने की स्वीकृति मिल गई है। पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर ली है। इसमें जीपी के अलावा उनके कुछ करीबियों को भी आरोपी बनाया गया है। हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने जिसे भी आरोपी बनाया है। चार्जशीट पेश होने के बाद उन्हें कोर्ट से वारंट जारी किया जाएगा।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजद्रोह के मामले में बिना गिरफ्तारी चार्जशीट पेश करने की अनुमति मांगी गई थी। दस्तावेजों के अध्ययन के बाद विभाग से अभियोजन स्वीकृति मिली गई है, क्योंकि पुलिस ने दो बार जीपी को नोटिस जारी किया था। वे थाने में बयान देने उपस्थित नहीं हुए। उनके करीबी मित्र स्टेट बैंक के मैनेजर मणिभूषण समेत बंगले के स्टाफ का भी पुलिस ने बयान लिया है। उनसे दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के माध्यम से एसीबी द्वारा एडीजी जीपी सिंह के बंगले से जब्त कुछ दस्तावेज लिए हैं। एसीबी ने 3 जुलाई को एसएसपी रायपुर को कुछ दस्तावेज के आधार पर कार्रवाई करने के लिए चिट्ठी लिखी थी। पुलिस ने उन दस्तावेजों के परीक्षण और जांच के बाद 8 जुलाई को उनके खिलाफ राजद्रोह और धार्मिक व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का केस दर्ज किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]