जमनीपाली अग्रवाल महिला मंडल के सदस्यों ने सावन महोत्सव व आनंद मेला का आयोजन किया।

जमनीपाली:- जमनीपाली अग्रवाल महिला मंडल के सदस्यों ने सावन महोत्सव व आनंद मेला का आयोजन किया। सावन के महिना में प्रतिवर्ष अग्रवाल महिला मंडल जमनीपाली के तत्वाधान में सावन महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी जमनीपाली साडा कालोनी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में सावन महोत्सव के साथ आनंद मेला का आयोजन किया गया जिसका लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। मेले में घर का बना अनेकों व्यंजनों का स्टॉल आकर्षण का केन्द्र था। इन स्थलों से सामाग्री लेने वालों की खासी भीड़ रही। लोगों ने एक से बढ़कर एक व्यंजनों का स्वाद चखा और मेले का लुफ्त उठाया।


जमनीपाली अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष सत्यभामा देवी अग्रवाल ने मेले का शुभारंभ करते हुए कहा कि पिछले वर्ष कोरोना काल के कारण महिलाएं अपने अपने घरों में डरी सहमी सी रही है। यहॉ भी अनेकों परिवार कोविड-19 से संक्रमित हुए लेकिन हिम्मत व धैर्य से इस मुश्किल का सामना किया इस वर्ष हमने इस महोत्सव को कुछ अलग व बड़ा करने का सोचा ताकि महिलाएं घर से निकलकर एक साथ एक दुसरे से मेल मुलाकात कर पाए और मेले में उपलब्ध व्यंजनों का लुफ्त उठा सकें।


अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष सत्यभामा देवी ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को उनके सार्थक योगदान के लिए बधाई देते हुए स्वास्थ्य जीवन की कामना की।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]