Salman khan की को-एक्ट्रेस Sunita Shirole हुईं पाई-पाई को मोहताज, हाथ फैलाने को मजबूर

नई दिल्ली: महामारी के इस दौर में कई कलाकारों के हाथ से काम चला गया और उनके जीवन में कठिनाइयां भी बढ़ गईं. ऐसी ही एक वरिष्ठ एक्ट्रेस और सलमान खान (Salman Khan) की को-स्टार हैं सुनीता शिरोल (Sunita Shirole). उनके सामने पहले से ही कई समस्याएं थीं और फिर महामारी ने उनकी परेशानियों को और बढ़ा दिया. बुढ़ापे के साथ ही एक्ट्रेस को कई शारीरिक समस्याएं भी हो गईं. इसके बाद महामारी आने के बाद बचे इक्का-दुक्का काम भी हाथ से निकल गए. लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस कई बार बीमार पड़ी, जिस वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. इसमें उनकी सारी जमा-पूंजी खर्च हो गई. अब उनके सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो गया है और एक्ट्रेस ने मदद की गुहार लगाई है. 

महामारी ने बदला जीवन

ETimes में छपी खबर के अनुसार एक्ट्रेस सुनीता शिरोल (Sunita Shirole) कहती हैं, ‘मैं तब तक काम कर रही थी जब तक महामारी नहीं आ गई. मैंने इस अवधि के दौरान जीवित रहने के लिए अपनी सारी बचत का उपयोग किया. दुर्भाग्य से मुझे उस समय किडनी में संक्रमण हो गया और घुटने में दर्द भी बढ़ गया, जिसकी वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. इतना ही बस नहीं था, मैं अस्पताल में दो बार गिर गई और मेरा बायां पैर टूट गया. अब मैं अपना पैर मोड़ नहीं सकती. मेरी पहले भी एंजियोप्लास्टी हो चुकी है और मैं दूसरी बीमारियों से भी जूझ रही हूं.’

नहीं है रहने की जगह

इस बीच सुनीता शिरोल (Sunita Shirole), नुपुर अलंकार के घर पर रह रही हैं. सुनीता शिरोले कहती हैं, ‘मैं एक फ्लैट में पेइंग गेस्ट के रूप में रह रही थी, लेकिन मैं तीन महीने तक भुगतान नहीं कर सकी, क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं बचे थे. नूपुर को मेरी मदद के लिए भेजने के लिए मैं CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) की आभारी हूं. वह मुझे फिलहाल अपने घर ले आई हैं और मेरे लिए एक नर्स भी हायर की है. मैं काम शुरू करना चाहती हूं क्योंकि मुझे पैसे की जरूरत है, लेकिन मेरे पैर की हालत बिगड़ रही है और मुझे नहीं पता कि मैं फिर से चल पाऊंगा या नहीं. जब तक मैं अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो जाती, तब तक मुझे आर्थिक मदद की जरूरत है.’

कोई वर्णन उपलब्ध नहीं है.

पति का पहले ही हुआ था निधन

अपने अतीत को याद करते हुए, सुनीता शिरोल (Sunita Shirole) कहती हैं, ‘मैंने अपने सुनहरे दिनों में बहुत कुछ कमाया है और जरूरतमंदों की मदद की है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं जीवन में कभी चौराहे पर रहूंगी. मैंने अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा अपने पति और मेरे व्यवसाय में निवेश किया था. हालांकि, गोदाम में आग लग गई और हमने सब कुछ खो दिया. 2003 में उनका निधन हो गया. आज मैं दुनिया के रहम-करम पर हूं. जीवित रहना बहुत कठिन है. मुझे इस बात का अफसोस है कि मैंने बुरे दिनों का सोच कर पैसे नहीं बचाए और मुंबई में अपना घर नहीं बनाया.’

इन फिल्मों और टीवी शोज में किया काम

बता दें, 85 वर्षीय सुनीता शिरोल (Sunita Shirole) ने ‘शापित’, ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘मेड इन चाइना’ जैसी फिल्मों और ‘किस देश में है मेरा दिल’, ‘मिसेज कौशिक की पांच बहुएं’ जैसी फिल्मों में काम किया है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]