चपरासी का काम करते हैं तहसीलदार और एसडीओ : पूर्व गृहमंत्री ननकी राम

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में निगरानी समिति की बैठक में बीजेपी के पूर्व गृहमंत्री और विधायक ननकीराम कंवर नाराज हो गए. मनरेगा का भुगतान नहीं होने से वो गुस्से में दिखे. अधिकारियों पर भी जमकर बरसे. ननकीराम कंवर की मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ भी बहस हो गई. ननकी राम कंवर ने कहा कि तहसीलदार और एसडीओ चपरासी का काम करते हैं. अधिकारी बेईमान हो गए हैं.

पूर्व गृहमंत्री और विधायक ननकी राम कंवर ने कहा कि जिले के सरकारी कर्मचारी नौकरशाही इशारों पर काम कर रहे हैं. तहसीलदार और एसडीओ चपरासी का काम करते हैं. मकान तोड़ने जाते हैं. मैं तीन बार शिकायत कर चुका हूं.

उन्होंने कहा कि कोई अधिकारी यदि चपरासी का काम करता है, मॉल जमीदार का काम करता है, तो इसे सेल्फ इंटरेस्ट कहेंगे. एसडीएम खुद तीन जगह मकान तोड़ने गया है. मैं खुद दो जगह गया हूं. अधिकारी किसी का नौकर बने या न बने, लेकिन बेईमानी बहुत करते हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]