0 डीजीपी डीएम अवस्थी ने विशिष्ट सेवा, वीरता सेवा और सराहनीय सेवा पदक प्राप्त पुलिस अधिकारियों को ‘उत्कृष्ट पुलिस अधिकारी’ सम्मान
से किया सम्मानित
रायपुर 17 अगस्त (वेदांत समाचार) डीजीपी डीएम अवस्थी ने आज यहां पुलिस अफसर मेस में 26 जनवरी 2020 से विशिष्ट सेवा, वीरता सेवा और सराहनीय सेवा पदक प्राप्त पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को ‘उत्कृष्ट पुलिस अधिकारी’ सम्मान से सम्मानित किया। समारोह में प्रमुख रूप से प्रदीप गुप्ता, कमल लोचन कश्यप, अभिषेक मीणा, इंदिरा कल्याण एलीसेना, राजेश अग्रवाल, श्विजय अग्रवाल सहित 83 अधिकारियों को सम्मानित किया गया । श्री अवस्थी द्वारा सभी अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीजीपी श्री डीएम अवस्थी ने कहा की आप सभी ने बहुत ही बेहतर कार्य किया है और मैं अपेक्षा करता हूं की आगे भी आप लोग ऐसा कार्य करेंगे कि आपके साथियों के लिए वह प्रेरणा का कार्य करेगा ।
आप सभी ऐसे ही बेहतर कार्य करके भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले छत्तीसगढ़ को पुरस्कारों की संख्या बढ़ाएं और छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन करें । उन्होंने कहा कि आपके उत्कृष्ट कार्य के पीछे आपके बच्चों, पत्नी समेत पूरे परिवार का बहुत बड़ा योगदान रहता है।
भारत सरकार द्वारा आप सभी को यह पदक आपकी उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रदान किए गए हैं क्योंकि आप सभी छत्तीसगढ़ राज्य के बेहतरीन पुलिस अधिकारी हैं। आप सभी के कार्यों ने यह साबित किया है कि छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ी संख्या में उत्कृष्ट और बेहतर परिणाम देने वाले अधिकारी हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस और राज्य को आप सभी पर गर्व है । आप सभी के द्वारा अपराध को रोकने , पीड़ितों को न्याय दिलाने, अनुसंधान और विवेचना में बहुत ही उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं और यही वजह है कि आपकी काबिलियत को भारत सरकार द्वारा भी माना गया है।
कार्यक्रम में डीजी श्री आरके विज, डीजीे अशोक जुनेजा, गृह सचिव अरूण देव गौतम , एडीजी हिमांशु गुप्ता , एडीजी एसआरपी कल्लूरी, आईजी डॉ आनंद छाबड़ा , डीआईजी ओपी पाल , श्री सुशील चंद्र द्विवेदी, आरपी साय, टी एक्का, आर एन दास , बी एस ध्रुव , श्रीमती हिमानी खन्ना , विनीत खन्ना एसएसपी रायपुर अजय यादव , मयंक श्रीवास्तव, श्रीमती मिलना कुर्रे , मनीष शर्मा, एसपी रेलवे राजेश कुकरेजा, कमांडेंट तीसरी वाहिनी श्री धर्मेंद्र छवई , कमांडेंट चौथी वाहिनी चंद्र मोहन सिंह उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]