चेयरमैन कोल इंडिया लिमिटेड प्रमोद अग्रवाल एसईसीएल दौरे पर, मेगा परियोजना दीपका, गेवरा एवं कुसमुंडा का किया निरीक्षण

कोरबा 17 अगस्त (वेदांत समाचार) कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल आज सुबह से ही एसईसीएल दौरे पर रहे । उन्होंने मेगा परियोजना – दीपका, गेवरा एवं कुसमुंडा का निरीक्षण करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। चेयरमैन, सीआईएल सर्वप्रथम दीपका माईन पहुँचे जहां माईन प्लान के ज़रिए, योजना एवं संचालन की जानकारी ली । दीपका क्षेत्र में साइलों से वैगन लोडिंग का अवलोकन किया गया।


गेवरा क्षेत्र में संचालन गतिविधियों का मुआयना किया गया तथा शीर्ष प्रबंधन के साथ टीम उत्पादन फ़ेस तक पहुँची।
तत्पश्चात कुसमुंडा क्षेत्र में सीएचपी-II के अंतर्गत साइलो-I का उद्घाटन चेयरमैन सीआईएल के कर कमलों से किया गया। एसईसीएल की सबसे बड़ी विभागीय माईन कुसमुंडा के उत्पादन गतिविधियों को स्वयं देखने टीम फ़ेस तक पहुँची ।
खदान के अवलोकन के उपरांत गेवरा हाउस में एसईसीएल के क्षेत्रीय महाप्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
वित्तीय वर्ष में एसईसीएल उत्पादन 172 मिलियन टन, डिस्पैच 196 एमटी तथा ओबी 250 क्यूबिक मिलियन मीटर की ओर अग्रसर है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]