शिक्षक संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत सौजन्य भेंट कर, शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य हेतु दिया आमंत्रण

कोरबा 17 अगस्त ( वेदांत समाचार ) / आज कोरबा जिले के अल्प प्रवास में आए छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं उनकी धर्मपत्नी सांसद माननीया ज्योत्सना महंत लोकसभा क्षेत्र कोरबा से शिक्षक संघ संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल सौजन्य भेंट कर शिक्षक दिवस के शुभ अवसर में होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम हेतु मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि हेतु आमंत्रण दिया गया मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं समारोह का उद्देश्य से संबंधित जानकारी रखी गई, माननीय महोदय द्वारा मुख्य अतिथि स्वीकार करते हुए कार्यक्रम तिथि में आंशिक परिवर्तन करने की बात कही गई। सांसद महोदया द्वारा भी कार्यक्रम में अतिथि स्वीकार करते हुए सहमति प्रकट किया गया।

ज्ञातव्य हो कि पिछले 2 _3 वर्षों से कोविड-19 संक्रमण का प्रभाव चरम पर रहा जिससे शिक्षा जगत भी अछूता नहीं रहा ।जिले में भी अनेक शिक्षकों द्वारा कोविड-19 संक्रमण रोकथाम में विशेष योगदान दिया गया है शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला कोरबा द्वारा आयोजित होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह में ऐसे शिक्षकों का सम्मान किए जाएंगे साथ ही शैक्षिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों तथा माध्यमिक शिक्षा मंडल के टॉप टेन में स्थान बनाने वाले एवं 95% से अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को का भी सम्मान किए जाएंगे ।

    

मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल में सुरेश कुमार द्वेदी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शा. कर्मचारी संघ एवं संरक्षक शिक्षक संघर्ष मोर्चा, ओम प्रकाश बघेल कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ एवं जिला संयोजक शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला कोरबा, तरुण सिंह राठौर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ एवं महासचिव शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला कोरबा, जे पी कोसले प्रांतीय सचिव छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस एवं मार्गदर्शक मंडल के वरिष्ठ सदस्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला कोरबा, एस एन शिव अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ जिला कोरबा, नकुल सिंह राजवाड़े जिला सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला कोरबा , आर डी केसकर जिला सचिव छत्तीसगढ़ आजाक्स संघ कोरबा, महेंद्र मिश्रा सचिव छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ कोरबा भूपेंद्र राठौर उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ एवम अन्य सदस्य शामिल रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]