41 नग रेलवे ई टिकट के साथ टिकट दलाल गिरफ्तार

भाटापारा । रेसुब थाना भाटापारा की टीम ने एक अवैध रेलवे- ई-टिकट दलाल को कुल 41 नग रेलवे-ई- टिकट के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है, जब्त टिकट की कुल कीमत 58,902 रु बताई जाती है।आरपीएफ ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही की है।


उपरोक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए रेलवे सुरक्षा बल थाना प्रभारी केपीएस गुर्जर ने बताया की संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर के दिशा निर्देशन में रायपुर -मंडल के भाटापारा क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से रेलवे आरक्षित टिकट एवं ई -टिकट दलालो के विरुद्ध चेकिंग, कार्यवाही के दौरान रेसुब थाना भाटापारा के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर साथ उपनिरी. ए जेड चौधरी ,सउनि एल एन सिंह, सन्तोषी शर्मा, प्र आ श्रीनवास के साथ मुखबिर की सूचना पर सोमवार को दोपहर में रेलवे आरक्षित ई- टिकट बनाने वाले दुकान ” अनामिका वस्त्रालय ” में दबिश देकर संचालक रंजीत सिंह वल्द जमादार सिंह उम्र 41वर्ष, साकिन- ग्राम रसेड़ा, सोनाडीह थाना बलौदाबाजार, जिला – बलौदाबाजार (छग) को रेलवे की 41 नग आरक्षित ई-टिकटो के साथ पकड़ा और अवैध व्यापार करने के अपराध धारा 143/179 रेलवे अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही की। गुर्जर ने बताया की जब्त टिकटः कुल 41 नग रेलवे आरक्षित -ई -तत्काल एवं सामान्य टिकट की कुल कीमत 58,902 रुपये है।युवक के पास से एक नग मोबाइल, एक नग लेपटॉप,प्रिंटर, पर्सनल आईडी-03 नग एवं दुकान के कागज को मौके पर जप्त किया गया ! आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध रेसुब पोस्ट भाटापारा में अपराध क्रमांक 475/2021 धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आगे की विवेचना कर रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]