कोरबा 16 अगस्त (वेदांत समाचार) सोशल मीडिया में प्रार्थिया के संबंध में अश्लील बातें लिखकर फोटो अपलोड करने वाला आरोपी को रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पूर्व में भी धारा 376 भादवि के प्रकरण में जेल जा चुका है । फेसबुक पर पीडिता के संबंध में अभद्र टिप्पणीआरोपी द्वारा की गई थी ।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया दिनांक 09.06.2021 को चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश की कि फेसबुक आई.डी. ‘Bittu Baba’ Profilenk-https://www.facbook.com/pushpendra.nirmalkar.9 के उपयोग द्वारा प्रार्थीया की फोटो एवं
मोबाईल नंबर का उल्लेख करते हुए प्रार्थीया के संबंध में अश्लील टिप्पणी की गई है तब हालातसे वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा भोजरामपटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक महोदयकोरबा योगेश साहू के निर्देशानुसार उक्त FACEBOOK URL के उपयोग कर्ता के विरूध्दचौकी रामपुर में अप.क. 517/2021 धारा 509(बी) भादवि 67 आई टी एक्ट कायम कर विवेचना मेंलिया गया।
दौरान विवेचना के सायबर सेल से उक्त FACEBOOK URL के उपयोग कर्ता केसंबंध में जानकारी प्राप्त करने पर सायबर सेल द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई गई कि उक्तफेसबुक अकाउंट का उपयोग पुष्पेन्द्र निर्मलकर पिता ओमप्रकाश निर्मलकर उम्र 25 वर्ष सा. ग्रामजर्वे थाना नगरदा जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.) द्वारा किया जा रहा है
जिसके आधार पर आजदिनांक 16.08.2021 को आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म करनास्वीकार किया गया और आरोपी के कब्जे से उक्त फेसबुक अकाउंट चलाने में उपयोग किया गयावीवो कंपनी का मोबाईल जप्त कर आरोपी को आज दिनांक 16.08.2021 को विधिवत गिरफ्तारकर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
उल्लेखनीय है कि उक्त आरोपी पुष्पेन्द्र निर्मलकर पिता ओमप्रकाश निर्मलकर उम्र 25वर्ष सा. ग्राम जर्वे थाना नगरदा जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.) द्वारा पूर्व में प्रार्थीया को शादी काप्रलोभन देकर शारीरिक संबंध स्थापित कर शादी करने से इंकार करने पर आरोपी के विरूध्दचौकी रामपुर में अपराध क. 232/2021 धारा 376 भादवि कायम कर विवेचना में लिया जाकरआरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था ।उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार थाना प्रभारी कोतवाली श्रीविवेक शर्मा के हमराह उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी रामपुर, आर. प्रदीप राठौर, आर. भूपेंद्र पटेल, आर. नरहरि पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
[metaslider id="347522"]