कोरबा 16 अगस्त (वेदांत समाचार) जैसा कि आप जानते है कि वर्षा काल में 15 जून से 15 अक्टूबर तक रेत खनन के कार्यों पर रोक लगाई गई है । इस बारे में प्रशासन के द्वारा पहले ही आदेश जारी कर दिए गए हैं और संबंधित अधिकारियों को सभी क्षेत्रों में निगरानी करने के लिए कहा गया है। इसके बावजूद भी जिले के कुछ स्थानों पर अवैध रेत उत्खनन का काम तेजी से चल रहा है उसके साथ-साथ अवैध रूप से रेत खनन के साथ परिवहन संबंधी गतिविधियां भी निरंतर जारी हैं।
सूत्रों के मुताबिक कोरबा में हसदेव और अहिरन नदी से रेत की चोरी करने के साथ आसपास में खपाने का काम चल रहा है। सर्वमंगला पुलिस चौकी ने ऐसे ही मिली सूचना पर चार ट्रैक्टर पकड़ लिया। पुलिस चौकी प्रभारी नवल साव ने बताया कि रात्रि में इस बारे में सूचना मिली थी कार्रवाई करने के लिए टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान ट्रैक्टर चालक वहां छोड़कर भाग गए । सभी वाहन को धारा 102 में जप्त करने की कार्रवाई की गई है।
[metaslider id="347522"]