टीएमसी आज मना रही है ‘खेला होबे दिवस’ ,भाजपा ने ‘बंगाल बचाओ दिवस’ के साथ किया पलटवार

कोलकाता, 16अगस्त: पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा समेत कई राज्यों में खेला होबे दिवस मना रही है। टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 21 जुलाई को खेलों को बढ़ावा देने के लिए 16 अगस्त को खेला होबे दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया था। जिसके बाद आज पहली बार बाद पश्चिम बंगाल और दूसरे राज्यों में खेला होबे दिवस मन रहा है। वहीं भाजपा ने आज के दिन बंगाल बचाओ दिवस के तौर पर मनाने का फैसला लिया है।

वहीं भाजपा ने इस दिन को मनाने का विरोध किया है। भाजपा आज का दिन ‘पश्चिम बंगा बचाओ दिवस’ के तौर पर मना रही है। इस दौरान पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष , राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी और भाजपा के दूसरे नेता कोलकाता में आज विधानसभा चुनाव के बाद की हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

टीमसी की चुनावी रैलियों में खूच चला था खेला होबे

पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल मई में हुए विधानसभा चुनावों में टीएमसी ने खेला होबे को चुनावी नारे के तौर पर इस्तेमाल किया था।चुनाव के दौरान यह नारा बहुत ही प्रचलित हुआ। तृणमूल कांग्रेस नेता देबांग्शु भट्टाचार्य ने जनवरी में मूल रूप से यह गीत लिखा था और यूट्यूब पर अपलोड किया था। इसके बाद ये गीत बंगाल में लोगों की जुबान पर चढ़ गया। टीएमसी की रैलियों में बढ़े उत्साह से पार्टी वर्कर इसको गाते थे। चुनाव में टीएमसी की बड़ी जीत के बाद ममता बनर्जी ने इसे आगे बढ़ाते हुए अब हर साल 16 अगस्त को मनाने का ऐलान कर दिया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]