Vedant Samachar

RAIPUR: सड़क पर बर्थडे मनाने का नया ट्रेंड, 2 युवक हिरासत में

Vedant Samachar
2 Min Read

रायपुर,02 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । रायपुर में बीच सड़क में फिर एक बार केक कटा है। लड़कों ने हो-हल्ला करते हुए सड़क पर जमकर आतिशबाजी की। जिससे वहां से गुजरने वाले आसपास के निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस मामले में पुलिस ने 5 लड़कों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

इसी केक कटिंग के मामले में शनिवार को पुलिस ने रायपुर महापौर मीनल चौबे के बेटे पर भी एक्शन लिया था। आमानाका थाना प्रभारी सुनील दास से मिली जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ। जो टाटीबंध उदया सोसायटी सेक्टर 2 का था।

यहां बीच सड़क में करीब आधा दर्जन लड़के के काटते हुए दिख रहे थे। इस दौरान उन्होंने आतिशबाजी भी की और शोरगुल भी किया। इस दौरान आसपास से गुजरने वाले लोगों को परेशानी भी हुई। इस मामले में आमानाका पुलिस ने करणवीर सिंह नाम के व्यक्ति को मुख्य आरोपी बनाया है। वायरल वीडियो में करणवीर का ही जन्मदिन मनाते दिख रहे हैं। इसके अलावा पुलिस नाम हरमन सिंह संस्कार झा, विधिक करकसे और विजय जेठानी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि फिलहाल मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है।

Share This Article