कोरिया 15 अगस्त (वेदांत समाचार) आज 15 अगस्त 2021 को जहाँ एक ओर कोरिया पुलिस द्वारा “निजात” अभियान की शुरुआत की गई वहीं दूसरी ओर थाना बैकुण्ठपुर पुलिस को मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई की स्कुलपारा मार्गदर्शन रोड में मनोज पांडे पिता स्वर्गीय किशन नारायण पांडे निवासी तलवा पारा, राजेश सिंह पिता तीरथ सिंह निवासी स्कूल पारा मार्गदर्शन रोड अपने कब्जे में अवैध रूप से नशीली दवाई सफेद रंग के बोरी व काला गुलाबी रंग के बैग में भरकर बिक्री करने हेतु मार्गदर्शन स्कूल रोड में पैदल जा रहे हैं।
बैकुंठपुर थाना टीम के द्वारा गवाह के साथ विवेचना सामग्री साथ लेकर नशीली दवाइयां रेड कार्यवाही करने के लिए रवाना हुए, जैसे ही भट्टीपाड़ा मार्गदर्शन स्कूल रोड पहुंचे उसी समय देखे कि मुखबिर के बताया अनुसार जो व्यक्ति सफेद प्लास्टिक बोरी व गुलाबी काला रंग का बैक ढोकर पैदल जाते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़े। पहले व्यक्ति मनोज पांडे के पास सफेद प्लास्टिक बोरी रखा मिला तथा दूसरा व्यक्ति राजेश सिंह के पास काला गुलाबी रंग का बैग रखे मिले जिनसे पूछताछ करने पर दोनों ने अपने नशीली दवाई रखना व बिक्री करने हेतु ले जाना बताएं
आरोपियों की तलाशी ली गई जो सफेद प्लास्टिक बोरी में एविल इंजेक्शन कुल 177 नग ब्रूफेनफिन इंजेक्शन 177 नग तथा काला गुलाबी बैग में एविल इंजेक्शन कुल 100 नग व ब्रूफेनफिन इंजेक्शन 100 नग कुल 554 नग कीमती 221600 रुपए का होना बताएं को जप्त किया आरोपियो के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही किया आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी के के शुक्ला स.उ.नि. महेश कुशवाहा प्रधान आरक्षक शशि भूषण, रॉबिन लकड़ी ,आरक्षक सजल जायसवाल,विमल जायसवाल, भंडारी राम साहू ,देवराज, अजय नेताम प्रमुख भूमिका रही। गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिला कोरिया में हो रहे अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरूद्ध सख़्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही कहा गया है कि अवैध कारोबार करने वालों पर किसी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी।
[metaslider id="347522"]