रैली के नाम पर हुड़दंग करने वालों पर टूटा पुलिस का कहर….


कोरबा 15 अगस्त ( वेदांत समाचार ) शहर में स्वन्त्रता दिवस मनाने की आड़ में खुले 4 पहिया वाहनों और बाइक में dj साउंड लगाकर बिना किसी अनुमति के रैली के नाम पर शहर की यातायात व्यवस्था को बिगड़ते घूम रहे युवकों को पुलिस ने आज सबक सिखाया।रैली निकलने के नाम पर ढेर सारी बाइक, बिना साईलेंसर की बुलेट्स और 4 पहिया वाहनों की छतों और बोनेट पर बैठकर, तेज आवाज में dj बजाते युवकों के समूह ने शहर में घूम घूम कर चौक चौराहों पर यातायात व्यवस्था और कोरोना प्रोटोकॉल की परवाह किये बिना हुड़दंग कर रहे थे।

आमजनों और व्यापारियों को इससे काफी परेशानी हो रही थी,उन्होंने इसकी खबर नगर निरीक्षक विवेक शर्मा को दी। टीआई विवेक शर्मा ने , प्रभारी रामपुर मयंक मिश्र और उपनिरीक्षक कृष्णा साहू के साथ जाकर कोसाबाड़ी चौक में इन हुड़दंगी युवकों की जमकर खबर ली।पुलिस के कहर से बचने युवक वाहनों को छोड़कर भाग खड़े हुए।तीनो पुलिस अधिकारियों ने युवकों की खदेड़ना शुरू किया तो जिसे जहां रास्ता मिला भागता नजर आया।पुलिस ने इन युवकों को अच्छा सबक सिखाया, कोसाबाड़ी चौक के आम जन और व्यापारी पुलिस की इस करवाई की काफी तारीफ करते नजर आये।

आसपास के सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि वे सुबह से ही इन उपद्रवी युवकों के हुजूम और हुड़दंग से परेशान थे। नगर निरीक्षक विबेक शर्मा और उनके दोनों उपनिरक्षको के द्वारा हुड़दंगी युवकों के द्वारा भागते समय छोड़े गए वाहनों को रामपुर चौकी भेजकर करवाई कराई जा रही है ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]