बिलासपुर 14 अगस्त (वेदांत समाचार) । आजादी की 75वीं वर्षगांव के अवसर पर जोनल स्टेशन में खादी की प्रदर्शनी के लिए स्टाल लगाया गया है। इसके साथ ही बिक्री भी की जा रही है। शनिवार की सुबह स्टाल का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर खादी ग्रामोोग के अधिकारियों के अलावा रेल के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे। आजादी की 75वीं वर्षगांठ को खास बनाने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर के रेलवे स्टेशनों में खादी के कपड़ों को बढ़ावा देने की योजना बनाई है।
23 अगस्त तक खादी कपड़ों की प्रदशर्नी व बिक्री की जाएगी। इसी के तहत ही जोनल स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर प्रदर्शनी व बिक्री के लिए स्टाल लगाए गए हैं। इस आयोजन का उद्देश्य खादी को बढ़ावा देना है। इसके लिए स्टेशन से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती। बिलासपुर रेलवे स्टेशन की बात करें तो यहां मुंबई, कोलकाता, बिहार, आंध्र प्रदेश, चेन्न्ई व केरल समेत अन्य राज्यों की ट्रेनें गुजरती है।
ऐसे में उनके बीच खादी का प्रचार- प्रसार होगा। इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि बिलासपुर व रायपुर के अलावा देश के 75 स्टेशनों में प्रदर्शनी लगाने की योजना बनाई है। सुबह इस स्टाल का शुभारंभ किया गया। इस दौरान यात्रियों के बीच खादी की प्रदर्शनी देखने उत्साह भी नजर आया। हालांकि अभी तक बिक्री नहीं हुई।
उम्मीद जताई जा रही है शाम या रविवार से बिक्री भी होगी। स्टाल को व्यापक और अधिकतम दृश्यता देने का प्रयास भी किया गया है। स्टाल सजाने के लिए प्लेटफार्म एक का इसलिए चयन किया गया है, क्योंकि यही सबसे प्रमुख प्लेटफार्म है। मेन लाइन हावड़ा – मुंबई की ट्रेनें इसी प्लेटफार्म पर रूकतीं है।
[metaslider id="347522"]